इस एक्ट्रेस ने उजाड़ दिया था प्रभु देवा का बसा बसाया घर, पूरी तरह से कंगाल हो गया था एक्टर
मुंबई। इंडिया के माइकल जैक्सन यानी प्रभु देवा 47 साल के हो गए हैं। 3 अप्रैल, 1973 को मैसूर, कर्नाटक में जन्मे प्रभु देवा ने साउथ के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, उनकी लाइफ में एक बुरा दौर भी आया, जब उनका बसा बसाया घर उजड़ गया था। दरअसल, ये सब प्रभु देवा का साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा के साथ अफेयर की वजह से हुआ। यहां तक कि प्रभु देवा उस वक्त पूरी तरह से कंगाल भी हो गए थे।
Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 2:49 PM IST / Updated: Apr 04 2020, 12:22 PM IST
कभी गुजरात के जामनगर शहर की स्टूडेंट रही नयनतारा का नाम दो वजहों से खूब चर्चा में रहा। पहला, साउथ फिल्मों के सुपर स्टार और डांसर प्रभु देवा से शादी करने के लिए ईसाई धर्म छोड़ हिंदू बनने का और दूसरा, शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने से मना करने के लिए। वैसे, नयनतारा की वजह से ही प्रभु देवा का बसा बसाया घर भी उजड़ गया था।
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की एक्ट्रेस नयनतारा ने प्रभुदेवा से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया था। नयनतारा मूल रूप से ईसाई थीं और उनका जन्म बेंगलुरु में एक कट्टर ईसाई फैमिली में हुआ था। उनका असली नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है। नयनतारा के पिता कुरियन कोदियात्तु एयरफोर्स में थे, जबकि मां ओमाना कुरियन हाउसवाइफ हैं। एयरफोर्स में होने की वजह से वो कई शहरों में रहे, जिसके चलते नयनतारा ने देश के कई शहरों जैसे चेन्नई, जामनगर, थिरुवला और दिल्ली में पढ़ाई की।
नयनतारा ने 2008 में एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा को डेट करना शुरू किया। दो साल बाद 2010 में प्रभुदेवा की पत्नी लता ने फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई की प्रभुदेवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं। इसके बाद लता ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल करेंगी। यहां तक कि कई महिला संगठनों ने नयनतारा पर तमिल कल्चर को बदनाम करने को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला भी फूंका था।
नयनतारा से अफेयर के बाद प्रभुदेवा ने शादी के 16 साल बाद पत्नी लता से अलग होने का फैसला किया। जुलाई, 2011 में उन्होंने पत्नी लता को तलाक दे दिया। हालांकि, सालभर बाद ही 2012 में नयनतारा ने कहा कि वो अब प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं।
नयनतारा की वजह से पत्नी को तलाक देने के बाद प्रभुदेवा दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। उन्हें अपनी पत्नी को 10 लाख रुपए का गुजारा भत्ता देने के अलावा प्रॉपर्टी भी देनी पड़ी थी। इसकी कीमत 20-25 करोड़ रुपए थी। साथ ही, दो कारें व अन्य संपत्ति भी उन्होंने लता को दी थी। प्रभु और लता की शादी सितंबर 1995 में हुई थी और तलाक जुलाई 2011 में। प्रभुदेवा के तीन बेटे थे। हालांकि उनके एक बेटे की मौत 2008 में कैंसर से हो गई थी।
नयनतारा ने शाहरुख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने से मना कर दिया था। मीडिया में नयनतारा के बारे में यहां तक लिखा गया था कि शाहरुख के साथ काम करने से इनकार करने वाली शायद वे पहली एक्ट्रेस हैं। कहा जाता है कि नयनतारा ने शाहरूख या रोहित शेट्टी की वजह से नहीं, बल्कि डांस गुरु प्रभुदेवा की वजह से वह फिल्म छोड़ी थी।
अपने हॉट किरदार के लिए पहचानी जाने वालीं नयनतारा का एक विवाद एक्टर सिंबू के साथ उनके लिप लॉक किस को लेकर भी है। नयनतारा और सिंबू का यह किस काफी विवादास्पद रहा था और इसके लिए नयनतारा व सिंबू से माफी मांगने के लिए भी कहा गया था।
नयनतारा ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में आई मलयालम फिल्म ‘मनासिनाक्करे’ से की। इसके बाद 2004 में वे ‘विस्मयथुंबाथू’ और 2005 में ‘आया’ फिल्म में नजर आईं। फिल्म ‘आया’ में दमदार रोल कर नयनतारा ने काफी सुर्खिया बटोंरी और इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा।
नयनतारा की सबसे सुपरहिट फिल्म रजनीकांत की ‘चंद्रमुखी’ रही, जो हिंदी में ‘भूलभुलैया’ नाम से रिलीज हुई। फिल्म की स्क्रिप्ट ने साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी जमकर धमाल मचाया और फिल्म सुपरहिट रही।
साल 2009 में नयनतारा केरल के ओट्टापालम के निकट किलिकावु अम्मान मंदिर में साड़ी न पहनकर सलवार-कमीज में पहुंच गई थीं। इस पर नयनतारा को प्रशासन और श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया था।