एक फैन ने बधाई देते हुए लिखा- हार्दिक बधाई प्रकाश राज गुरु, जिंदगी की खूबसूरती में सादगी, प्यार, परंपरा और नियमों का अपना स्थान है लेकिन प्यार उन सभी को मात देता है, शुभकामनाएं सर। एक अन्य ने लिखा- वाह सर...आप एक खूबसूरत जोड़ी की मिसालों हो। जिंदगी हमेशा खूबसूरती नहीं देती बल्कि कपल्स अपनी जिंदगी को खूबसूरत बनाते हैं, आप की तरह सर।