काजल अग्रवाल :
काजल अग्रवाल ने 2020 में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है। काजल ने बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म सिंघम से डेब्यू किया था। वैसे, उन्होंने मगधीरा (2009), डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011), बिजनेसमैन, थुपक्की, नायक, बादशाह, टेम्पर, साइज जीरो, ब्रह्मोत्सव, विवेगम, मर्सेल, कवचम जैसी कई फिल्मों में काम किया है।