जब इंटरव्यू लेने आई लड़की को ही दिल दे बैठे थे रजनीकांत, पहली मुलाकात में हुआ प्यार दूसरी में कर ली शादी

मुंबई/चेन्नई। साउथ में भगवान का दर्जा पा चुके एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) 70 साल के हो गए हैं। 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू में जन्मे रजनीकांत को सबसे पहला ब्रेक 1975 में 25 साल की उम्र में मिला। यह तमिल मूवी ‘अपूर्व रागांगल’ थी, जिसमें कमल हासन लीड रोल में थे। डायरेक्टर के बालचंदर की इस फिल्म में रजनीकांत ने सिर्फ 15 मिनट का रोल किया था। बॉलीवुड सहित साउथ की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके रजनीकांत ने 26 फरवरी, 1981 को लता रंगाचारी से शादी की थी। रजनीकांत और लता की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2020 1:28 PM IST

19
जब इंटरव्यू लेने आई लड़की को ही दिल दे बैठे थे रजनीकांत, पहली मुलाकात में हुआ प्यार दूसरी में कर ली शादी

बात 1981 की है, जब रजनीकांत फिल्म 'थिल्लू मल्लू' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत को इंटरव्यू के लिए रिक्वेस्ट आई। यह रिक्वेस्ट एक कॉलेज मैगजीन की तरफ से आई थी। कॉलेज की तरफ से जिस महिला को इंटरव्यू लेना था वह कोई और नहीं बल्कि लता रंगाचारी थीं।

29

इंटरव्यू लेने पहुंची लता को देखते ही रजनीकांत उन्हें दिल दे बैठे। इंटरव्यू के दौरान दोनों काफी कम्फर्टेबल थे, जिसकी खास वजह दोनों का बेंगलुरु से कनेक्शन होना था। इंटरव्यू खत्म होते-होते रजनीकांत ने लता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। 

39

रजनीकांत के प्रपोजल को सुनकर लता हैरान रह गई थीं। हालांकि, लता ने मुस्कुराते हुए इतना जरूर कहा था कि इसके लिए उन्हें उनके माता-पिता से बात करनी होगी।
 

49

दूसरी ओर, प्रपोज करने के बाद रजनीकांत ये सोचकर काफी नर्वस थे कि लता के माता-पिता शादी के लिए राजी होंगे या नहीं। हालांकि, दोनों के माता-पिता राजी हो गए। इसके बाद रजनीकांत और लता 26 फरवरी 1981 को शादी के बंधन में बंध गए।

59

रजनीकांत और लता की दो बेटियां हैं। बड़ी का नाम ऐश्वर्या, जबकि छोटी का सौंदर्या है। ऐश्वर्या की शादी धनुष से हुई है। धनुष भी साउथ के मशहूर एक्टर हैं। धनुष ने बॉलीवुड मूवी रांझणा में भी काम किया है। इसमें उनके अपोजिट सोनम कपूर थीं। 

69

रजनीकांत साउथ के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी फिल्में नाम से ही चल जाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई करती हैं, लेकिन कभी ऐसा हो कि उनकी फिल्म ना चले या फ्लॉप हो जाए तो बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत डिस्ट्रीब्यूटर्स का पैसा लौटा देते हैं।

79

रजनीकांत भले ही सुपरस्टार हैं लेकिन असल जिंदगी में वो काफी सादगी से रहते हैं। अपनी हर फिल्म के रिलीज होने के बाद रजनीकांत हिमालय चले जाते हैं और वहां एकांत में मेडिटेशन करते हैं।

89

मेगास्टार रजनीकांत को साउथ इंडिया में भगवान का दर्जा मिला हैं। दक्षिण भारत में तो इनके कई मंदिर भी बने हुए हैं और बॉलीवुड में भी ये बहुत फेमस हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात से रूबरू हैं कि रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले एक बस कंडक्टर थे। जब ये बस में टिकट काट रहे थे, तो इनकी स्टाइल से प्रभावित होकर एक डायरेक्टर ने इन्हें फिल्मों में मौका दिया था। उसके बाद से तो इनकी किस्मत ही बदल गई थी।

99

एक एक्टर के रुप में रजनीकांत की सबसे बड़ी खासियत है उनकी स्टाइल, सेंस ऑफ ह्यूमर और उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग। जिस तरह अमिताभ बच्चन अपने शराबी एक्ट के लिए मशहूर हैं, वैसे ही रजनीकांत अपनी सिग्नेचर स्टाइल के लिए मशहूर हैं, जिसे वो कई बार दोहराते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos