होनेवाली पत्नी को प्यार से निहारते दिखे राणा दग्गुबती, सामने आईं हल्दी-मेहंदी की PHOTOS

मुंबई/हैदराबाद। 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती और उनकी होनेवाली पत्नी मिहिका बजाज की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। मिहिका और राणा दग्गुबती की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। एक फोटो में जहां, राणा अपनी होने वाली पत्नी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं, वहीं एक अन्य फोटो में मिहिका बजाज शरमाती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि राणा और मिहिका की शादी 8 अगस्त को हैदराबाद में हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2020 7:57 PM
18
होनेवाली पत्नी को प्यार से निहारते दिखे राणा दग्गुबती, सामने आईं हल्दी-मेहंदी की PHOTOS

मिहिका की मेकअप आर्टिस्ट ने उनकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। जिनमें हल्दी के लिए वे पीले आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने सीशैल से बनी ज्वैलरी पहनी हुई है। 

28

वहीं एक और फोटो-वीडियो में वे मेहंदी के लिए रेडी होती नजर आ रही हैं। इसके पहले राणा दग्गुबती ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में ऑफिशयली इस रिश्ते की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी।

38

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राणा और मिहिका की शादी में महज 30 खास मेहमानों को ही बुलाया गया है। शादी की सभी रस्में हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होंगी। मेहमानों में केवल परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हैं।

48

बता दें मिहिका बजाज एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी 'ड्यू ड्रॉप्स डिजाइन स्टूडियो' की संस्थापक हैं। वो इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

58

राणा दग्गुबती की गर्लफ्रेंड मिहिका ने हैदराबाद, मुंबई और लंदन से पढ़ाई की है। सोनम कपूर भी मिहिका की अच्छी दोस्त हैं। मिहिका सोनम की शादी में भी पहुंची थीं। राणा ने जब मिहिका के साथ अपने रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर कबूल की थी तो उन्हें बधाई देने वालों में सोनम और अनिल कपूर सबसे आगे थे।

68

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा के पिता सुरेश बाबू पिछले दिनों मिहिका के पेरेंट्स से मिले थे। इस दौरान शादी की तारीख को लेकर दोनों पक्षों में चर्चा हुई थी। हालांकि लॉकडाउन के चलते शादी की डेट अगस्त में फाइनल हुई। 

78

राणा दग्गुबाती साउथ के फेमस एक्टर हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में 'दम मारो दम', 'डिपार्टमेंट', 'ये जवानी है दीवानी', 'बेबी', 'द गाजी अटैक' और 'हाउसफुल 4' में काम किया है।

88

अगर राणा दग्गुबाती के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी आने वाली फिल्मों में 'हाथी मेरे साथी' है। यह हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में बनाई गई है। फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos