बता दें कि मिहिका हैदराबाद की रहने वाली हैं जबकि राणा चेन्नई में जन्मे हैं। मिहिका ने इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया है। वे इवेंट प्लानर हैं और मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन भी हैं। इतना ही नहीं मिहिका ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिजाइन में एमए किया है। वहीं, राणा साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। राणा 2011 में 'दम मारो दम' फिल्म में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने 'हाउसफउल 4', 'द गाजी अटैक', 'बेबी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म बाहुबली में उन्हें भल्लालदेव के रोल से काफी पहचान मिली।