बता दें कि राम चरण एक्टिंग के साथ करोड़ों का बिजनेस भी करते है। उनकी खुद की एयरलाइन्स है, जिसका नाम ट्रूजेट है। ये 2013 में शुरू हुई। इसके अलावा राम चरण तेजा का पोलो राइडिंग क्लब, Obstacle रनिंग सीरीज, डेविल्स सर्किट, कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और मां टीवी में शेयर्स भी शामिल हैं।