प्रभास की 'साहो' में हुईं ये 6 मिस्टेक्स, आखिरी वाली गलती पर तो यकीन कर पाना भी मुश्किल

मुंबई। 'बाहुबली' स्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म को लेकर जहां प्रभास के फैन्स में जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिली, वहीं क्रिटिक्स ने इसे फ्लॉप बताया है। कुछ  क्रिटिक्स ने तो फिल्म की कमजोर कहानी, कन्फ्यूजिंग स्क्रीनप्ले और एमैच्योर एक्शन को इसकी बड़ी वजह माना है। वैसे, इन चीजों के अलावा भी फिल्म में डायरेक्शन लेवल पर कई बड़ी गलतियां हुई हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं 'साहो' में हुई ऐसी ही 5 मिस्टेक्स के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2019 10:57 AM IST / Updated: Aug 31 2019, 04:36 PM IST
16
प्रभास की 'साहो' में हुईं ये 6 मिस्टेक्स, आखिरी वाली गलती पर तो यकीन कर पाना भी मुश्किल
Mistake नंबर 1 : एक सीन में प्रभास स्विमिंग पूल पर एक लड़की के साथ नजर आते हैं। इस दौरान उनके साइड में एक और लड़की नजर आती है। अगले ही सीन में कैमरे का एंगल चेंज हो जाता है, लेकिन जो लड़की साइड में बैठी नजर आई थी, वही अब भी है। एंगल बदलने के बाद भी दोनों तरफ वही लड़की कैसे बैठी है?
26
Mistake नंबर 2 : एक सीन में प्रभास बाइक पर चल रहे हैं और उनके पीछे एक बड़ा सा ट्रक उछलकर गिरने वाला होता है। ट्रक की लंबाई इतनी है कि वो उछलकर प्रभास के बिल्कुल करीब आ जाता है और उसकी विंडस्क्रीन पर रोड का रिफ्लेक्शन नजर आता है। हालांकि रोड़ तो दिखाई दे रही है लेकिन आगे चल रहे प्रभास उस पर कहीं नजर नहीं आते। है ना कमाल...।
36
Mistake नंबर 3 : फिल्म के एक सीन में एक शख्स बिना हिले-डुले बड़ी मशीनगन से धड़ाधड़ गोलियां चला रहा है। सीन में बुलेट्स तेजी से निकल रहे हैं, लेकिन दूसरे सीन में मैग्जीन में कोई मूवमेंट नहीं होता और वो बस लटकती ही नजर आती हैं।
46
Mistake नंबर 4 : फिल्म के एक गाने के सीन में जैकलीन फर्नांडीज के पास लाल रंग की जीप पर ढेर सारे नोट उड़ते नजर आते हैं। लेकिन अगले ही सीन में वो ढेर सारे नोट सिर्फ गिनती के 4-5 नोट रह जाते हैं। ये बात कुछ हजम नहीं हुई।
56
Mistake नंबर 5 : फिल्म के एक सीन में प्रभास के चेहरे पर ढेर सारा खून लगा होता है। इसके बाद प्रभास अपने बाएं हाथ से वो खून पोंछते हैं। लेकिन कमाल की बात ये है कि प्रभास के लेफ्ट साइड में लगा खून तो साफ होता है, लेकिन राइट साइड का खून वैसा का वैसा ही दिखता है। ये कैसे हुआ भाई?
66
Mistake नंबर 6 : फिल्म के एक गाने में श्रद्धा कपूर काफी ऊंचाई में ऑरेंज कलर की ड्रेस में दिखती हैं। यहां तेज हवा के कारण उनकी ड्रेस उड़ती नजर आती है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस दौरान उनके बाल जरा भी नहीं उड़ते। क्या हवा नीचे ही नीचे चल रही होती है?
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos