वो हीरोइन जिसकी जिंदगी से ज्यादा मौत रही रहस्यमयी, कम उम्र में नाम कमाया पर एक हादसे ने बदला सबकुछ

Published : Dec 02, 2020, 05:34 PM ISTUpdated : Dec 06, 2020, 10:25 AM IST

मुंबई/चेन्नई. साउथ फिल्मों की कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस सिल्क स्मिता (silk smitha) की 2 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। उनका असली नाम विजयालक्ष्मी था। साउथ की फिल्मों में उनका जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता था। लोग सिल्क की बी-ग्रेड मूवीज को देखने के लिए टिकट खिड़की पर टूट पड़ते थे लेकिन सिल्क को अपने जीते जी वो इज्जत कभी नहीं मिल सकी जो उनकी मौत के बाद बनी फिल्मों को मिली। सिल्क ने चौथी क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उनकी जिंदगी मुश्किलों भरी थी। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के चलते सिल्क की शादी कम उम्र में कर दी गई। ससुराल के कायदे कानून ने लक्ष्मी की जिंदगी को और दूभर कर दिया। उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और मेकअप आर्टिस्ट बन गईं। आपको बता दें कि उनकी जिंदगी से ज्यादा उनकी मौत रहस्यमयी रही।

PREV
18
वो हीरोइन जिसकी जिंदगी से ज्यादा मौत रही रहस्यमयी, कम उम्र में नाम कमाया पर एक हादसे ने बदला सबकुछ

लक्ष्मी ने फिल्मों में किस्मत आजमाई। बहुत जल्द उन्हें फिल्में भी मिलने लगीं। बाद में उनका नाम लक्ष्मी से बदलकर सिल्क कर दिया गया। इसके बाद सिल्क ने कई एडल्ट फिल्मों में काम किया। और एक समय ऐसा आया जब सिल्क की बोल्ड इमेज को देखते हुए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसरों की लाइन लग गई। 

28

कई हिट फिल्मों में काम करने वाली सिल्क की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें घाटा उठाना पड़ा था। दरअसल, सिल्क ने प्रोड्यूसर बनकर फिल्मों में पैसा लगाया, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। फिल्मों में हुए घाटे का असर उनके निजी जीवन पर भी हुआ और मानसिक तौर पर वो कमजोर हो गईं।

38

सिल्क का परिवार इतने गरीब था कि घरवाले उन्हें पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल तक भेजने में नाकाम थे। ऐसे में चौथी क्लास में ही उनकी पढ़ाई छूट गई। इसके बाद वो फिल्मों में मेकअप असिस्टेंट का काम करने लगीं।

48

1979 में मलयालम फिल्म 'इनाये थेडी' में पहली बार लोगों ने उन्हें परदे पर देखा। स्मिता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को अपने जादू से हिलाकर रख दिया था।

58

सिल्क की बढ़ती डिमांड को देखकर हर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर की यह मांग होने लगी कि फिल्म में अगर सिल्क का आइटम नंबर नहीं होगा तो वह फिल्म नहीं खरीदेंगे। ऐसे में हर निर्माता-निर्देशक सिल्क को कम से कम एक गाने में मजबूर हो गया। उन्होंने दस साल के फिल्मी करियर में लगभग 500 फिल्में की।

68

'वांडीचक्रम' उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई जो 1980 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अपने किरदार सिल्क को मिली शोहरत को उन्होंने अपने साथ जोड़ते हुए अपना नाम 'सिल्क स्मिता' कर लिया।

78

उन्होंने कमल हासन, रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। इतने बड़े स्टार्स सिल्क के साथ गाना करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।

88

36 साल की उम्र में सिल्क की 1996 में रहस्यमय हालातों में मौत हो गईं थी। उनकी लाश घर में पंखे से झूलती पाई गई थी। सिल्क साउथ की फिल्मों की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस थीं। बता दें, सिल्क स्मिता की कंट्रोवर्शियल लाइफ पर 2011 में 'द डर्टी पिक्चर' बनाई गई, जिसमें विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया।

Recommended Stories