एंटरटेनमेंट डेस्क, Silk Smitha was called the Queen of Dirty Picture । साउथ फिल्मों की पॉप्युलर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता (Silk Smitha) भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कामयाबी के आज भी मिसाल दी जाती है। सिल्क ने कम उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया था। हालांकि 36 साल की उम्र में बड़े रहस्यमय हालातों में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था । सिल्क की लाश उनके घर में पंखे से झूलते हुए मिली थी। आज यानि 2 दिसंबर को उनका जन्मदिन है, इस मौके पर हम उनकी लाइफ स्ट्रगल से लेकर कामयाबी की बात इस खबर में करेंगे....