काजल के मुताबिक, जब रोमांस की बात आती है तो गौतम शरमा जाते हैं और चुप्पी साध लेते हैं। वे फिल्मी नहीं हैं लेकिन हमारे बीच काफी दिली, इमोशनल बातचीत हुई थी। गौतम अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत ही ऑथेंटिक थे और जिस तरह से उन्होंने बताया कि वे मेरे साथ कैसा फ्यूचर चाहते हैं तो मैं भी उनके साथ जिंदगी बिताने के लिए झट से तैयार हो गई।