हजार रुपए की खातिर कभी कपड़ा मिल में काम करता था ये एक्टर, अब लेता है करोड़ों, इनसे की है शादी

मुंबई/चेन्नई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) 46 साल के हो गए हैं। 23 जुलाई, 1975 को चेन्नई में जन्मे सूर्या ने 1997 में आई फिल्म 'नेरुक्कु नेर' से करियर की शुरुआत की थी। सूर्या आज की तारीख में साउथ का बड़ा नाम हैं। उनके पास अब पैसा, शोहरत सबकुछ है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सूर्या एक कपड़ा मिल में मजदूरी करते थे। करियर के शुरुआती दौर में उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी नहीं थी इसलिए उन्होंने कपड़ा फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। 8 महीने तक उन्होंने यहां काम किया और इसके बदले उन्हें एक हजार रुपए तनख्वाह मिलती थी।

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 23 2021, 07:59 AM IST

18
हजार रुपए की खातिर कभी कपड़ा मिल में काम करता था ये एक्टर, अब लेता है करोड़ों, इनसे की है शादी

ठुकरा दिया था ऑफर :
सूर्या ने अपना फिल्मी करियर शुरू करने से पहले 8 महीने तक कपड़ा फैक्ट्री में काम किया। जब वे 20 साल के थे तो उन्हें 1995 में फिल्म 'असाई' में लीड रोल प्ले करने का ऑफर मिला था। लेकिन फिल्मों में दिलचस्पी न होने के कारण उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। हालांकि दो साल बाद उन्होंने 22 साल की उम्र में डायरेक्टर वसंत की फिल्म 'नेररुक्कू नेर' (1997) से डेब्यू किया। इस फिल्म के प्रोड्यूसर मणि रत्नम थे।

28

खुद की अलग पहचान बनाने के लिए किया स्ट्रगल : 
सूर्या साउथ एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं। लेकिन फैक्ट्री में काम के दौरान उन्होंने अपनी पहचान छुपाकर रखी थी। दरअसल, सूर्या पिता से अलग अपनी पहचान बनाना चाहते थे। 

38

सूर्या के मेंटर ने सिखाया, कैसे बनानी है पहचान : 
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था - कॉन्फिडेंस, मेमोरी पावर, फाइटिंग और डांसिंग स्किल्स की कमी के चलते करियर के शुरुआती दौर में मुझे काफी परेशानी हुई। उस दौरान मेरे मेंटर रघुवरन थे और उन्होंने ही मुझे सिखाया कि पिता से अलग खुद की पहचान कैसे बनानी है। 

48

करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई ये फिल्म :
2001 में आई फिल्म 'नंदा' सूर्या के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। साल 2010 में उन्होंने फिल्म 'रक्त चरित्र' में काम किया था। फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला था। बता दें कि सूर्या के भाई कार्थी भी साउथ फिल्मों में काम करते हैं। 

58

मशहूर एक्ट्रेस से की शादी :  
सूर्या ने सितंबर, 2006 में एक्ट्रेस ज्योतिका सदाना से शादी की। कपल के दो बच्चे बेटी दीया और बेटा देवा हैं। सूर्या और ज्योतिका ने तकरीबन 7 फिल्मों में साथ काम किया है। सूर्या साउथ सिनेमा के हाइएस्ट पेड स्टार्स में से हैं। वे एक फिल्म के लिए 20-25 करोड़ रुपए लेते हैं।

68

इन मशहूर फिल्मों में काम कर चुके सूर्या : 
सूर्या ने 'कादले निम्माधि' (1998), 'कृष्णा' (1999), 'श्री' (2002), 'काका काका' (2003), 'सिंघम' (2010), 'निनाततु यारो' (2014), 'अंजान' (2014), 'कल्याणरमन' (2015), '24 (2016) सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या जल्द ही सूर्या 39, एथरकुम थुनिंदावन, सूर्या 41 और वादीवासल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं उनकी पत्नी ज्योतिका बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। ज्योतिका ने 1997 में बॉलीवुड फिल्म 'डोली सजा के रखना' में काम किया था। इसमें उनके अपोजिट अक्षय खन्ना थे। 

88

बेटी और पत्नी के साथ साउथ के सुपरस्टार सूर्या।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos