विशाल का क्रिकेट में भी थोड़ा-सा करियर रहा है। जहां तक उनके एक्टिंग करियर की बात है तो 2009 में विशाल ने फिल्म वेन्निला काबाड़ी कुझू से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो बाले पंडिया, द्रोही, कुल्लानारी कोट्टम, नीरपरवई, जीवा और इंद्रू नेत्रू नालई जैसी फिल्मों में नजर आए।