आर माधवन :
पत्नी : सरिता बिरजे
'रहना है तेरे दिल में', 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों के साथ कई साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आए आर माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से लव मैरिज की। माधवन और सरिता का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत माधवन है।