जब वजन को लेकर उड़ा 37 साल की हीरोइन का मजाक, मोटी-भद्दी जैसे ताने सुनकर गिर गया था कॉन्फिडेंस

मुंबई. हाल ही में आई मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेब शो द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) में उनकी पत्नी सुचि का किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि (Priya Mani Raj) का काम लोगों को काफी पसंद आया। वेब सीरिज में अपने सिम्पल लुक से सभी को इम्प्रेस करने वाली प्रियामणि साउथ फिल्मों की सुपरस्टार है। अपनी खूबसूरती और अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली प्रियामणि बॉडी शेमिंग का शिकार भी हो चुकी है। इस बार में हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कई सारी बातें शेयर की। इतना ही नहीं उन्हें लोगों के भद्दे कमेंट्स भी सुनने पड़े। नीचे पढ़े आखिर प्रियामणि को क्या-क्या सुनना पड़ा और उन्होंने खुद को इस सिच्युएशन से कैसे निकाला...

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2021 10:09 AM IST

110
जब वजन को लेकर उड़ा 37 साल की हीरोइन का मजाक, मोटी-भद्दी जैसे ताने सुनकर गिर गया था कॉन्फिडेंस

बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर मोटी, भद्दी, काली और आंटी जैसे कमेंट्स तक सुनने को मिले और इसी ने उनके कॉन्फिडेंस को हिलाकर रख दिया था।

210

उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया एक वक्त था जब उनका वजन बढ़कर 65 किलो हो गया था। उस वक्त वे अपनी उम्र से दोगुनी तक दिखने लगी थी। हालांकि अब लोग उन्हें पतली और कमजोर बुलाते हैं।

310

उन्होंने कहा- जब लोगों ने मुझे काली कहा तो मैंने इसका जमकर विरोध किया। आखिर लोग अपनी सोच से बाहर क्यों नहीं निकलते और क्यों नहीं मानते हैं कि काला भी सुंदर है। जब मैं बिना मेकअप के अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हूं तो लोग कहते- आप आंटी लग रही हो या फिर आप बूढ़ी लग रही हो।

410

आपको बता दें कि 37 साल की प्रियामणि ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने 2003 में तेलुगु फिल्म 'Evare Atagaadu' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद 2006 में उन्हें तमिल फिल्म 'परुथिवीरन' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। वे बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं। प्रियमणि जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगी। 

510

प्रियामणि ने 4 साल पहले 23 अगस्त, 2017 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन मुस्तफा राज से बेंगलुरू में शादी की थी। कपल ने रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर सिम्पल मैरिज की थी।

610

28 अप्रैल, 2016 को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित स्टूडेंट से गैंगरेप के मामले में प्रियमणि ने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। प्रियमणि के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। कई ने तो उन्हें एंटी नेशनल और आमिर खान की बहन तक कह दिया

710

प्रियामणि ने शाहरुख खान की फिल्‍म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'वन, टू, थ्री, फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर' में गेस्‍ट अपीयरेंस दिया था। इसके अलावा वो डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' में अभिषेक बच्चन के साथ भी नजर आ चुकी हैं।

810

प्रियामणि का जन्म 1984 में बेंगलुरू में हुआ था। स्कूल ईयर्स में ही प्रियमणि ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। तब उन्होंने कांजीवरम सिल्क और इरोड सिल्क के लिए मॉडलिंग की थी। प्रियमणि जब 12वीं में थीं, तभी तमिल डायरेक्टर भारतीराजा ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया।

910

प्रियमणि का असली नाम (प्रिया वासुदेव मणि अय्यर) है। उन्होंने 'मधु' (2006), 'परुथिवीरन' (2007), 'थिरककथा' (2008), 'चारुलता' (2012), 'चंडी' (2013), अबरीशा, रन्ना, माना ओरी रामायणम, ध्वजा, नन्ना प्रकारा सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
 

1010

वर्कफ्रंट की बात करें तो वे तमिल फिल्म थलाइवी के अलावा तीन तेलुगु फिल्मों वीरता पर्वम, असुरन की रीमेक और श्रीवेन्नेला में नजर आएंगी। इसके अलावा वो कन्नड़ फिल्म 'डॉक्टर 56' में भी दिखेंगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos