नहीं रहीं साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा, 28 साल की उम्र में किया सुसाइड, देर रात तक की थी शूटिंग

मुंबई. साल 2020 खत्म होते-होते भी दुखभरी खबरें देता जा रहा है। इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने अपने कई बेहतरीन कलाकारों को खाया, जिनकी कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है। ऐसे में अब साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा को लेकर खबर सामने आ रही है कि महज 28 साल की उम्र में ही उन्होंने मौत को गले लगाया लिया। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह एक होटल रूम में वो मृत पाई गई हैं। शुरुआती जाचों में ये सुसाइड का मामला बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात तक की थी शूटिंग...

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 5:14 AM IST / Updated: Dec 09 2020, 10:47 AM IST
17
नहीं रहीं साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा, 28 साल की उम्र में किया सुसाइड, देर रात तक की थी शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वीजे चित्रा ने देर रात तक शूटिंग की थी। शूटिंग के बाद उन्होंने अपने होटल रूम में भी चेक इन किया था। 

27

लेकिन, बाद में होटल की रिसेप्शनिस्ट को उनके मृत होने की जानकारी मिली और तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। 

37

वीजे चित्रा को सीरियल पांडियन स्टोर्स के लिए जाना जाता है। वो लंबे समय से उस सीरियल में मुलई का किरदार प्ले कर रही थीं। उनकी लोकप्रियता उस सीरियल की वजह से इतनी ज्यादा रही कि हर कोई उन्हें मुलई के रूप में ही याद रखने लगा था। 

47

लेकिन अब उस बेहतरीन अदाकारा और वीजे का निधन हो गया है। उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

57

शुरुआती जांच में भले ही ये एक सुसाइड केस बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि आखिर क्या मामला है। 

67

गौरतलब है कि चित्रा का परिवार भी चेन्नई में ही रहता है। उन्होंने इसी साल अगस्त में बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी। ऐसे में चित्रा का सुसाइड जैसा कदम उठाना सभी को हैरान कर देने वाला है। 

77

अभी तक चित्रा के परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हेमंत की तरफ से भी कुछ नहीं बताया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos