साउथ इंडियन सुपरस्टार ने की अनुषा शेट्टी से शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता नागा शौर्य ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी से शादी कर ली है। 20 नवम्बर को उन्होंने बेंगलुरु में सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि उनकी शादी की रस्में  गार्डन सिटी, बेंगलुरु में हुईं। शादी में दोनों परिवारों के सदस्य, चुनिंदा रिश्तेदार और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी की पहली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए हैं, जो वायरल हो रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी की शादी की तस्वीरें...

Gagan Gurjar | Published : Nov 20, 2022 7:26 PM
15
साउथ इंडियन सुपरस्टार ने की अनुषा शेट्टी से शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल ने पहले एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर एक-दूसरे के ऊपर पुष्प वर्षा कर शादी की सभी जरूरी रस्में निभाई। साउथ इंडियन फिल्मों के पीआर और मार्केटिंग कंसल्टेंट वामसी शेखर ने कपल की शादी का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया साझा की हैं। वामसी शेखर ने वीडियो के साथ लिखा है, "एडोरेबल कपल नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी को बधाइयां। आप दोनों को दुनियाभर की खुशियां मिलें, यही कामना है।"

25

इसी तरह उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा है, "धरती पर सबसे बड़ी ख़ुशी शादी है। नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी ने शादी कर ली है। सबसे क्यूट कपल को हैप्पी मैरिड लाइफ।"

35

इसी महीने के दूसरे सप्ताह में नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी की शादी का एलान हुआ था। दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि 20 नवम्बर को सुबह 11:25 बजे उनकी शादी हो जाएगी।

45

नागा शौर्य तेलुगु फिल्मों के अभिनेता हैं और उन्होंने 'अश्वत्थामा' (Aswathama) और 'लक्ष्य' (Lakshya) जैसी फिल्मों में काम किया है। 

55

अनुषा शेट्टी पेशे से आर्किटेक्चरल डिजाइनर हैं, जिनका अनुषा शेट्टी डिजाइंस अपना लेबल है। अनुषा ने एंटरप्रेन्योरशिप और मार्केटिंग में मास्टर डिग्री ली है और न्यूयॉर्क स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिजाइन में इंटीरियर डिजाइन सर्टिफिकेट किया है।

और पढ़ें...

पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर ने छुए गोविंदा के पैर, बोला- उम्मीद है इंडिया-पाक दोबारा एक होंगे

बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग

नहीं रही 2 बार कैंसर को हराने वाली 24 साल की एक्ट्रेस, 20 दिन अस्पताल में लड़ी जिंदगी की जंग

जया बच्चन ने उठाया भारतीय महिलाओं के पहनावे पर सवाल, पूछा- आखिर वे ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं?

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos