1300 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार, फैमिली के साथ रहता है इस लग्जरी घर में

Published : Jul 02, 2020, 10:59 AM IST

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण टॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। वो साउथ के सबसे अमीर स्टार्स में गिने जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। लोग उनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी करते हैं। एक्टर ने साल 2007 में फिल्म 'चिरुथा' से करियर की शुरुआत की थी। राम चरण की गिनती साउथ के उन स्टार्स में की जाती है, जिन्होंने बॉलीवुड में काम किया है। वो लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास आलीशान बंगला है, जहां पर वह परिवार के साथ रहते हैं।  

PREV
15
1300 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार, फैमिली के साथ रहता है इस लग्जरी घर में

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण हैदराबाद के जुबली हिल्स की प्राइम लोकेशन में 38 करोड़ के बंगले में रहते हैं। इसमें वर्ल्ड क्लास एमेनिटीज मौजूद हैं। घर की दीवारों को महंगी पेंटिंग्स से सजाया गया है। 

25

रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण का यह घर साउथ के किसी भी सिलेब्रिटी के सबसे महंगे घरों में से एक है। वो फिल्म एक्टर के अलावा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं।

35

राम चरण के इस घर से शानदार नजारा दिखाई देता है। उनका ये घर बेहद खूबसूरत है। बताया जाता है कि इस घर के लिए उन्होंने चीजें विदेशों से खरीदी हैं। तब जाकर ये लग्जरी और आलीशान बन पाया है। घर की बालकनी से शानदार व्यू नजर आता है।

45

गौरतलब है कि राम चरण के पास पहले से ही एक 100 करोड़ रुपए की कीमत का बंगला है। रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण तकरीबन 1300 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक है। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम कोनिडेला प्रॉडक्शन कंपनी है।

55

रामचरण ने अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की है। वहीं अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो रामचरण ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR में काम कर रहे हैं।

Recommended Stories