मांग टीका, हैवी ईयरिंग्स और नेकलेस, पिंक कलर के लहंगे में मेहंदी लगवाती दिखी चिरंजीवी की भतीजी

Published : Dec 09, 2020, 01:13 PM IST

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिंरजीवी की भतीजी और एक्टर, प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू की बेटी निराहिका कोनिडेला अपने मंगेतर चैतन्य जोनालागड्डा के साथ बुधवार 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों ने डेस्टिनेशनल वेडिंग के लिए उदयपुर को चुना है। ऐसे में बीते दिनों मंगलवार को निहारिका की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इनकी शादी की रस्में उदय विलास पैलेस में की जा रही हैं। मेहंदी लगवाते बेहद खुश दिखी चिंरजीवी की भतीजी... 

PREV
110
मांग टीका, हैवी ईयरिंग्स और नेकलेस, पिंक कलर के लहंगे में मेहंदी लगवाती दिखी चिरंजीवी की भतीजी

सामने आई मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में निहारिका मांग टीका, हैवी ईयरिंग्स और नेकलेस के साथ पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफतौर से दिख रही है। 

210

इसके साथ ही एक तस्वीर में राम चरण अपने होने वाले बहनोई और परिवार के साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। वहीं, निहारिका की शादी को अटेंड करने चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण भी पहुंचे। उन्होंने भी एक ही फ्रेम में परिवार के फोटो क्लिक कराई। 

310

इतना ही नहीं भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में पवन कल्याण होने वाले दामाद को बधाई देते भी दिखे और भतीजी निहारिका को आशीर्वाद दिया। 

410

वहीं, बहन की प्री-वेडिंग सेरेमनी में अल्लू अर्जुन और राम चरन ने जमकर डांस किया। सोमवार रात को निहारिका की संगीत सेरेमनी कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसमें निहारिका और चैतन्य के साथ सभी परिवार वालों और दोस्तों ने जमकर इंजॉय किया था। शादी में शामिल होने के लिए चिरंजीवी, राम चरन और अल्लू अर्जुन उदयपुर पहुंचे हैं। 

510

बहन की संगीत सेरेमनी में अल्लू अर्जुन ने ब्लैक कलर का कुर्ता पहन रखा था, जिसमें वो पोज देते दिखे थे। तस्वीरों में राम चरन और अल्लू अर्जुन होने वाले दूल्हा-दुल्हन के साथ मस्ती करते नजर आए थे। 

610

इससे पहले सोमवार को प्राइवेट जेट से सभी परिवार वाले उदयपुर पहुंचे, जिसकी तस्वीर निहारिका ने सोशल मीडिया में शेयर की थी। बता दें, निहारिका एक्टर और प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू की बेटी हैं, जो चिरंजीवी के भाई हैं। निहारिका के भाई वरुण तेज भी तेलुगु सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं। 

710

राम चरन के अलावा अल्लू अर्जुन और अल्लू शिरीष भी निहारिका के कजिन हैं। संगीत समारोह के कुछ वीडियो भी इंस्टाग्राम पर फैन एकाउंट से शेयर हुए हैं, जिनमें निहारिका और चैतन्य थिरकते दिख रहे हैं। 

810

भतीजी की शादी के मौके पर चिरंजीवी भी उनके बचपन को याद करके इमोशनल हुए। उन्होंने निहारिका के बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।

910

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में नन्हीं निहारिका अपने अंकल की गोद में हैं। दूसरी तस्वीर में निहारिका पारम्परिक परिधानों में सजी हुई चिरंजीवी के साथ सेल्फी ले रही हैं।

1010

हाल ही में कंगना रनोट ने अपने भाई अक्षत की शादी के लिए भी उदयपुर को चुना। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 2018 में उदयपुर में ही शाही अंदाज में शादी की थी। 

Recommended Stories