अंदर से बेहद खूबसूरत है इस सुपरस्टार का घर, ड्राइंग रूम से पूजा घर तक देखें इनसाइड PHOTOS

मुंबई/हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू 45 साल के हो गए हैं। 9 अगस्त, 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। 1990 तक कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए बेक्र लिया। 1999 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर 'राजा कुमारुदु' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 4:05 PM IST

113
अंदर से बेहद खूबसूरत है इस सुपरस्टार का घर, ड्राइंग रूम से पूजा घर तक देखें इनसाइड PHOTOS

फरवरी, 2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की। दोनों की मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3 साल छोटे हैं।  

213

5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। दरअसल, बॉलीवुड में सफलता न मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया था। इसी दौरान नम्रता की मुलाकात महेश बाबू से हुई। 

313

शादी के एक साल बाद यानी 31 अगस्त 2006 को महेश बाबू पिता बने और नम्रता ने बेटे गौतम को जन्म दिया। इसके बाद 20 जुलाई, 2012 को नम्रता ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने सितारा रखा। 

413

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू करीब 135 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। महेश बाबू और नम्रता का हैदराबाद के जुबली हिल्स में बंगला है। इस बंगले की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए है। 

513

इसके अलावा फिल्म नगर में भी एक मैन्शन है, जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है। इस मैन्शन में ड्रॉइंग रूम, डाइनिंग रूम, स्टडी रूम, पूजा घर, बच्चों के लिए प्ले रूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। 

613

महेश बाबू के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके कलेक्शन में  लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास  रेंज रोवर वोग है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। साथ ही उनके पास 90 लाख की टोयोटा लैंड क्रूजर, 49 लाख की मर्सडीज बेंज ई क्लास और 1.12 करोड़ की ऑडी ए8 भी है। 

713

महेश बाबू की वैनिटी वैन भी काफी लग्जरी है। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है। 2013 में आई फिल्म 'सीतम्मा वकितलो सिरिमले चेत्तु' के दौरान ही उन्होंने ये वैनिटी वैन खरीदी थी। 

813

महेश बाबू एक फिल्म के लिए करीब 18 से 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वो अब तक करीब 37 फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

913

उन्होंने 'मुरारी' (2001), 'बॉबी' (2002), 'ओक्काडू' (2003), 'अर्जुन' (2004), 'पोकिरी' (2006), 'बिजनेसमैन' (2012), 'आगदु' (2014), 'ब्रह्मोत्सवम' (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों में काम किया है। 

1013

पूजा घर में महेश बाबू के बेटे गौतम और बेटी सितारा।

1113

रक्षाबंधन पर भाई गौतम को राखी बांधती महेश बाबू की बेटी सितारा। 

1213

बाहर से ऐसा दिखता है महेश बाबू का घर।

1313

महेश बाबू का पूरा नाम महेश घट्टामनेनी है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos