क्या सुपरस्टार नागार्जुन की बहू की पति के साथ नहीं बैठ रही पटरी, उठाया ऐसा कदम फैन्स के उड़े होश

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) की बहू समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपना सरनेम यानी अक्किनेनी हटा दिया है। उन्होंने डिस्प्ले नेम पर सिर्फ एस (S) लिखा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सामंथा ने ये बदलाव किए हैं। वहीं फेसबुक पर अभी भी सामंथा अक्किनेनी नाम है। ये देखकर फैन्स बहुत ज्यादा हैरान-परेशान है और समांथा से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। ज्यादातर फैन्स कमेंट्स कर पूछ रहे हैं कि कहीं उनका पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से झगड़ा तो नहीं हो गया या फिर कहीं दोनों के बीच अनसब तो नहीं शुरू हो गई। नीचे पढ़ें समांथा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें और वे कब अक्किनेनी परिवार की बहू बनी थी...

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2021 10:45 AM IST / Updated: Jul 31 2021, 05:31 PM IST
17
क्या सुपरस्टार नागार्जुन की बहू की पति के साथ नहीं बैठ रही पटरी, उठाया ऐसा कदम फैन्स के उड़े होश

सामंथा ने 2017 में नागार्जुन के बड़े बेटे और एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी। दोनों ने कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों की गिनती साउथ इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में की जाती है। शादी के बाद सामंथा ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने नाम के आगे अक्किनेनी सरनेम लगा दिया था।

27

समांथा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है। सोशल मीडिया के जरिए वे कई ब्रांड्स को भी प्रमोट करती है। इसके अलावा वे पति नागा चैतन्य के साथ भी रोमांटिक फोटोज शेयर करती है। अब सामंथा ने सरनेम क्यों हटाया इसकी वजह से अभी तक सामने नहीं आई है।

37

समांथा साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही है। उनकी फिटनेस के भी फैन्स कायल है। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ी है। 2013 में जांच के बाद उन्हें पता चला कि वो डायबिटिक पेशेंट हैं। इसके चलते उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर्स की हिट फिल्में छोड़ दी थी।

47

हालांकि, इलाज के बाद अब वो इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुकी हैं। फिल्म सन ऑफ सत्यमूर्ति में समांथा ने एक डायबिटिक पेशेंट का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने स्क्रीन शेयर की थी। 

57

कम ही लोग जानते हैं कि समांथा ने अपने शुरुआती दौर में काफी परेशानी झेली। और अपनी फाइनेंशियल प्रॉब्लम को दूर करने उन्होंने पार्ट टाइम जॉब भी की। हालांकि, धीरे-धीरे उनकी किस्मत पलटी और अब उनकी गिनती टॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में जाती है। 

67

सामंथा 2020 में फिल्म जानू में नजर आई थीं जोकि एक तेलुगू फिल्म थी। इसके बाद वे इस साल वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में नजर आईं। द फैमिली मैन 2 के जरिए ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। इस वेब सीरिज में उनके साथ मनोज वाजपेयी और प्रियमणि लीड रोल में थे। 

77

सामंथा जल्द ही अपकमिंग फिल्म काठू वाकुला रेंदु काधल की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर विग्नेश शिवन है। इसमें सामंथा के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा लीड रोल में हैं। इसके अलावा वे गुनासेखर की फिल्म शकुंतलाम और अश्विन की फिल्म गेम ओवर में नजर आएंगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos