मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) की बहू समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपना सरनेम यानी अक्किनेनी हटा दिया है। उन्होंने डिस्प्ले नेम पर सिर्फ एस (S) लिखा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सामंथा ने ये बदलाव किए हैं। वहीं फेसबुक पर अभी भी सामंथा अक्किनेनी नाम है। ये देखकर फैन्स बहुत ज्यादा हैरान-परेशान है और समांथा से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। ज्यादातर फैन्स कमेंट्स कर पूछ रहे हैं कि कहीं उनका पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से झगड़ा तो नहीं हो गया या फिर कहीं दोनों के बीच अनसब तो नहीं शुरू हो गई। नीचे पढ़ें समांथा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें और वे कब अक्किनेनी परिवार की बहू बनी थी...