इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखे रामी :
रामी रेड्डी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। इनमें वक्त हमारा है, ऐलान, दिलवाले, खुद्दार, अंगरक्षक, आंदोलन, हकीकत, अंगारा, रंगबाज, कालिया, लोहा, चांडाला, हत्यारा, गुंडा, दादा, जानवर, कुर्बानियां और क्रोध जैसी फिल्में प्रमुख हैं।