बहू, बेटे और पत्नी के साथ चिरंजीवी ने मनाई संक्रांति, रजनी की बेटी भी पति व सास ससुर के साथ दिखी
मुंबई/हैदराबाद। मकर संक्रांति (पोंगल) पर्व 15 जनवरी को देशभर में उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान आम लोगों से लेकर खास, सभी ने इस त्योहार को मनाया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी पोंगल धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवीन ने पत्नी और बेटे-बहू के साथ मकर संक्रांति सेलिब्रेशन की फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में चिरंजीवी पत्नी सुरेखा, बेटे रामचरण तेजा और बहू उपासना के साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने भी पति और सास-ससुर के साथ पोंगल सेलिब्रेट किया।
पत्नी सुरेखा, बहू उपासना और बेटे रामचरण तेजा के साथ मकर संक्रांति पर कुछ इस तरह नजर आए चिरंजीवी। दूसरी ओर पति के साथ पोंगल मनातीं रजनीकांत की बेटी सौंदर्या।
28
पोंगल पर अल्लु अर्जुन, रामचरण तेजा, चिरंजीवी और दूसरे साउथ एक्टर्स।
38
मकर संक्रांति पर काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना ने ये फोटो शेयर की।
Related Articles
48
पति और सास-ससुर के साथ पोंगल सेलिब्रेट करतीं रजनीकांत की बेटी सौंदर्या।
58
पोंगल पर KGF स्टार यश ने पत्नी के साथ यह फोटो शेयर की।
68
साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने पोंगल पर यह फोटो शेयर की।