उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया। इसके बाद यश को डायरेक्टर शशांक की फिल्म Moggina Manasu ऑफर हुई। साल 2008 में आई इस फिल्म में एक्ट्रेस राधिता पंडित के साथ सपोर्टिंग रोल किया था। उनकी पहली सोलो कमर्शियल हिट फिल्म Modalasala थी। इस मूवी के बाद यश ने 'राजधानी', 'किरतका', 'लकी' और 'जानू' जैसी फिल्मों में काम किया।