कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, बीमारी की वजह बन गया था हड्डियों का ढांचा

मुंबई. सोमवार को तमिल एक्टर और कॉमेडियन थवासी (thavasi) का निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे और मदुरै के अस्पताल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। लेकिन 60 साल की उम्र में वे कैंसर से जंग हार गए और दुनिया को विदा कह दिया। सोमवार रात 8 बजे उनका निधन हुआ। इसकी जानकारी सरवनन मल्टिस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉ. पी. सरवनन ने दी। डॉ. सरवनन ने ट्वीट कर एक्टर के निधन पर श्रद्धाजंलि दीं। उन्होंने लिखा- एक्टर थवासी को खाने की नली का कैंसर था। उन्हें 11 नवंबर को गंभीर हालत में सरवनन अस्पताल लाया गया था। 23 नवंबर को उन्हें इमर्जेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। सांस रूकने की वजह से उनका निधन हो गया। मेरी ओर से उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और फैंस को सांत्वनाएं।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 11:04 AM
16
कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, बीमारी की वजह बन गया था हड्डियों का ढांचा

हाल ही में दिवंगत एक्टर ने एक वीडियो के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से मदद मांगी थी। वीडियो में वे काफी कमजोर नजर आ रहे थे और उन्हें पहचानना भी मुश्किल था। बीमारी की वजह से वे हड्डियों का ढांचा बन गए थे। 

26

वीडियो में थवासी ने कहा था- मैंने किझाक्कु चिमाइले से लेकर रजनीकांत की आने वाली फिल्म अन्नाट्ठे में काम किया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी बीमारी होगी। 
 

36

वीडियो में थवासी ने अपने फैंस से मदद की अपील करते हुए कहा था- मेरा फिल्मों में 30 साल से ज्यादा का करियर है। मैंने फिल्म कीजहक्कु चीमाईले से लेकर अन्नथा (अभी रिलीज नहीं हुई) तक में एक्टिंग की है। कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी इस तरह की बीमारी का शिकार हो जाऊंगा। मैं कुछ भी करने लायक नहीं हूं। मैं ठीक से बात करने लायक भी नहीं हूं।

46

सोशल मीडिया पर थवासी का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। उनके फैंस ने वीडियो पर कमेंट्स किए थे। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना और मदद का भरोसा भी दिलाया था।

56

थवासी के बेटे ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से अपने पिता के इलाज के लिए मदद मांगी थी। उन्होंने ट्विटर पर पिता के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए मदद मांगी थी।

66

बता दें कि थवासी ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 'किझाक्कु चिमाइले', 'रजनी मुरुगन', 'अझगरसमियिन कुथिराई' जैसी फिल्मों में काम किया था। साथ ही वे कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos