16 जनवरी को शिवाजी सुरथकल 2 रिलीज हो रही है। फिल्म में रमेश अरबिंदो लीड रोल प्ले कर रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में नासिर, मेघना गांवकर, राधिका नारायण, आराध्या चंद्रा, पूर्णचंद्र मैसूर, रघु रमणकोप्पा, विनायक जोशी, रमेश भट्ट भी है। यह एक सीरियल किलर पर बेस्ड फिल्म है।