कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की ये 7 BIG बजट फिल्में हुई BOX OFFICE पर ढेर, एक तो 5 Cr भी नहीं कमा पाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन कई मायनो में यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी बुरा ही साबित हुआ। ये तो सभी जानते है कि साउथ की कुछ फिल्मों ने इस साल धमाकेदार पर परफॉर्म किया और बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। लेकिन कुछ बिग बजट फिल्में ऐसी भी रही जो फिसड्डी साबित हुई। राजामौली की आरआरआर (RRR) और प्रशांत नील की केजीएफ 2 (KGF 2) ने दुनियाभर में झंडे गाढ़े पर कुछ फिल्म सुपरफ्लॉप भी रही। बता दें कि इस साल आई चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म आचार्य (Acharya) और गॉडफादर (Godfather) फ्लॉप रही। इससे मेकर्स को करोडों का नुकसान हुई। वहीं, सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) भी औंधे मुंह गिरी। आज आपको इस पैकेज में साउथ की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फ्लॉप साबित हुई, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2022 4:30 PM IST

17
कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की ये 7 BIG बजट फिल्में हुई BOX OFFICE पर ढेर, एक तो 5 Cr भी नहीं कमा पाई

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम इस साल रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। पूजा हेगड़े के साथ वाली इस फिल्म को 350 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन फिल्म 150 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई।

27

चिरंजीवी और राम चरण की फिल्म आचार्य फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। ये फिल्म कब आई और चली गई पता ही नहीं चला। फिल्म को 140 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था, लेकिन यह महज 76 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई। 

37

साउथ के कमाऊ स्टार्स में से एक रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी इस साल रिलीज हुई। इस फिल्म की रिलीज से पहले काफी बज भी था, लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी ही रही। 60 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी सिर्फ 13 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई। 

47

साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर भी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप ही रही। इस फिल्म में सलमान खान ने कैमियो भी किया था। 100 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 108.9 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने हालांकि, अपने बजट से थोड़ी बहुत ज्यादा कमाई की, लेकिन फिर भी ये फ्लॉप ही रही। 

57

साउथ स्टार राम पोथिनेनी की फिल्म द वॉरियर की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता ही रही। कहा जाता है इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह इसके टिकिटों की कीमत रही। फिल्म के टिकिट को काफी महंगे दामों पर बेचा गया था। 70 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 36.90 करोड़ का बिजनेस किया। 

67

नागा चैतन्य की इस साल आई फिल्म थैंक यू तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 8.9 करोड़ का कारोबार ही कर पाई। आपको बता दें कि नागा ने इस साल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो फ्लॉप रहा।

77

वरुण तेज की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म गनी तो और ज्यादा फिसड्डी साबित हुई। फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों ने नकार दिया। 50 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 4.75 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। 

 

ये भी पढ़ें
किसी ने कहा Male SRK तो कोई बोला कामवाली बाई, शाहरुख खान की बेटी को लोगों ने ऐसे किया टारगेट

XXX Star आभा पॉल की SEXY और कातिलाना अदाएं मचा रही बवाल, देखें 8 PHOTOS में हॉट लुक

सबसे कमाऊ ये 8 सुपरस्टार्स इस साल रहे सिल्वर स्क्रीन से गायब, एक का सालों से अता-पता नहीं

FLOP अक्षय कुमार का OTT पर निकला दम, 2022 में इन 7 Stars का भी नहीं चला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जादू

किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos