तमिल सिनेमा की पुन्नगई अरसी के नाम से मशहूर स्नेहा (Sneha) ने अब एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। लेकिन अभिनेत्री 2000 के दशक में अपने करियर की बुलंदियों पर थीं। 2002 और 2008 में 7 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 'पम्मल के सम्मान', 'पुन्नगई देशम', 'उन्नई निनैथू', 'ये नी रोम्बा अझगाइरुका' में अभिनय किया। 'किंग', 'अप्रैल माथाथिल' और 'विरुंबुगिरेन'। इसके अलावा सा 2008 में उन्होंने 'पिरिवोम संथिपोम', 'इंबा', 'पांडी', 'आदि विष्णु', 'सिलंबट्टम', 'पांडुरंगडु' और 'नी सुखामे ने कोरुकुन्ना' में अभिनय किया।