नयनतारा समेत साउथ की ये 5 एक्ट्रेसेस जिनका फिल्मों में चलता है 'राज', एक साल में की इतनी फिल्में

मुंबई. साउथ की फिल्मों में अब एक्ट्रेस का दबदबा बढ़ता जा रहा है। एक वक्त था जब फिल्म होने का पूरा क्रेडिट एक्टर लेकर चले जाते थे। लेकिन अब ना सिर्फ फिल्मों में उन्हें मजबूत किरदार दिया जा रहा है, बल्कि उनकी एक्टिंग की सराहना भी खूब हो रही है। नयनतारा (Nayanthara) समेत पांच ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनका करियर चरम पर हैं। वो एक साल में एक दो नहीं बल्कि पांच से ज्यादा फिल्में करती हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन एक्ट्रेस हैं शुमार..

Nitu Kumari | Published : Apr 6, 2022 3:04 PM IST / Updated: Apr 06 2022, 08:35 PM IST
15
नयनतारा समेत साउथ की ये 5 एक्ट्रेसेस जिनका फिल्मों में चलता है 'राज', एक साल में की इतनी फिल्में

​​नयनतारा (Nayanthara) साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की भी तारीफ होती हैं। तमिल फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए समीक्षक काफी सराहना करते हैं। अदाकारा ने साल 2017 में एक दो नहीं बल्कि 7 फिल्में की थीं। उन्होंने 'विश्वसम', 'ऐरा', 'मिस्टर लोकल', 'कोलैयुथिर कालम', 'लव एक्शन ड्रामा', 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' और 'बिगिल' में अभिनय किया।  नयनतारा इस साल विजय सेतुपति के साथ 'काथु वकुला रेंडु कधल' कनेक्ट', 'गॉडफादर', 'शेर', 'गोल्ड' और 'ओ2' में भी नजर आएंगी।

25

तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी अपनी अदायगी का जलवा बिखेरा हुआ है।  उन्होंने 2019 में लगभग 8 फिल्मों में अभिनय किया। 'F2: फन एंड फ्रस्ट्रेशन', 'कन्ने कलाईमाने', 'एक्शन', 'देवी 2', 'अभिनेत्री 2', 'खामोशी', 'पेट्रोमैक्स' और 'सई रा' और 'नरसिम्हा रेड्डी'है।

35

प्रियामणि (Priyamani) ने तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत के लिए फिल्म 'परुथुवीरन' से राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। उन्होंने 2009 में सबसे अधिक फिल्में कीं। उन्होंने 7 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया ।'द्रोण', 'मित्रुडु', 'अरुमुगम', 'पुथिया मुगम', 'निनैथाले इनिकुम', 'राम' और 'प्रवरकयुडु'में काम करके समीक्षकों की वाह-वाही लूटी। 

45

तमिल सिनेमा की पुन्नगई अरसी के नाम से मशहूर स्नेहा (Sneha) ने अब एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है। लेकिन अभिनेत्री 2000 के दशक में अपने करियर की बुलंदियों पर थीं।  2002 और 2008 में 7 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 'पम्मल के सम्मान', 'पुन्नगई देशम', 'उन्नई निनैथू', 'ये नी रोम्बा अझगाइरुका' में अभिनय किया। 'किंग', 'अप्रैल माथाथिल' और 'विरुंबुगिरेन'। इसके अलावा सा  2008 में उन्होंने 'पिरिवोम संथिपोम', 'इंबा', 'पांडी', 'आदि विष्णु', 'सिलंबट्टम', 'पांडुरंगडु' और 'नी सुखामे ने कोरुकुन्ना' में अभिनय किया।

55

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) साउथ की सुपरस्टार हैं। तमिल सिनेमा से करियर की शुरुआत करने वाली अदाकारा का स्टारडम तेलुगु फिल्म तक पहुंच गया है। अभिनेत्री ने 2018 में 7 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।  'अग्न्याथवासी', 'थाना सेरंधा कूटम', 'महानती', 'नादिगयार थिलागम', 'सामी 2', 'संदाकोझी 2' और 'सरकार'मूवी है जिसमें उन्होंने एक्टिंग कर लोगों को अपना दीवाना बना लिया।

और पढ़ें:

The kashmir files का मजाक बनाने पर ट्विंकल खन्ना हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले-अक्षय को सड़क पर लाकर छोड़ेगी ये

शादी से पहले रणबीर कपूर अपनी मां Neetu Kapoor के साथ कर रहे हैं ये काम,समधन सोनी राजदान ने किया कमेंट

अक्षरा सिंह का नया गाना 'लौंग लाची' हुआ रिलीज, Video देख फैंस बोले-भोजपुरिया शेरनी ने कमाल कर दिया

गोवा में ऋतिक रोशन-सबा और सुजैन खान-अर्सलान गोनी एक ही जगह कर रहे थे मस्ती, देखें वायरल हो रही तस्वीरें

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos