विद्या बालन की कजिन है ये हीरोइन, 5 साल पहले किया ऐसा काम कि लोगों ने बता दिया था आमिर खान की बहन

मुंबई। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियमणि 37 साल की हो गई हैं। 4 जून, 1984 को बेंगलुरू में जन्मीं प्रियमणि ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने 2003 में तेलुगु फिल्म 'Evare Atagaadu' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद 2006 में उन्हें तमिल फिल्म 'परुथिवीरन' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। बता दें कि प्रियमणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं। प्रियमणि जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगी। स्पोर्ट बायोग्राफिकल इस फिल्म में भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर को दिखाया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 1:59 PM IST / Updated: Jun 04 2021, 09:57 AM IST
18
विद्या बालन की कजिन है ये हीरोइन, 5 साल पहले किया ऐसा काम कि लोगों ने बता दिया था आमिर खान की बहन

प्रियमणि ने 4 साल पहले 23 अगस्त, 2017 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन मुस्तफा राज से बेंगलुरू में शादी की थी। कपल ने रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर सिम्पल मैरिज की थी।

28

इससे पहले एक इंटरव्यू में प्रियमणि ने कहा था- मैं हमेशा से एक छोटी और सिंपल शादी चाहती थी और फाइनली मैंने ऐसा ही किया।

38

28 अप्रैल, 2016 को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित स्टूडेंट से गैंगरेप के मामले में प्रियमणि ने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

48

प्रियमणि के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। कई ने तो उन्हें एंटी नेशनल और आमिर खान की बहन तक कह दिया था।
 

58

प्रियमणि ने शाहरुख खान की फिल्‍म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने 'वन, टू, थ्री, फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर' में गेस्‍ट अपीयरेंस दिया था। इसके अलावा वो डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' में अभिषेक बच्चन के साथ भी नजर आ चुकी हैं।

68

प्रियामणि का जन्म 1984 में बेंगलुरू में हुआ था। स्कूल ईयर्स में ही प्रियमणि ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। तब उन्होंने कांजीवरम सिल्क और इरोड सिल्क के लिए मॉडलिंग की थी। प्रियमणि जब 12वीं में थीं, तभी तमिल डायरेक्टर भारतीराजा ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया।

78

प्रियमणि का असली नाम (प्रिया वासुदेव मणि अय्यर) है। उन्होंने 'मधु' (2006), 'परुथिवीरन' (2007), 'थिरककथा' (2008), 'चारुलता' (2012), 'चंडी' (2013), अबरीशा, रन्ना, माना ओरी रामायणम, ध्वजा, नन्ना प्रकारा सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

88

प्रियमणि तमिल फिल्म थलाइवी के अलावा तीन तेलुगु फिल्मों वीरता पर्वम, असुरन की रीमेक और श्रीवेन्नेला में नजर आएंगी। इसके अलावा वो कन्नड़ फिल्म 'डॉक्टर 56' में भी दिखेंगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos