कोरोना काल में भी कम नहीं हुआ अपने चहेते के लिए फैंस का प्यार, 'मास्टर' के लिए बेकाबू हुई भीड़

मुंबई. कोरोना काल और लॉकडाउन के कारण सभी कामकाजों के अलावा सिनेमाघरों में भी ताला लटका दिया गया था। लेकिन अब चीजों को धीरे-धीरे खोल दिया गया है और सारी चीजें पटरी पर लौट रही हैं। ऐसे में कोरोना काल में थिएटर में रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म 'मास्टर' है। इसमें विजय और विजय सेतुपति को कास्ट किया गया है। इसका शो हाउसफुल जा रहा है। लोग थिएटर में बैठे विजय थालापति के नाम की मालाएं जप रहे हैं। हल्ला गुल्ला मचाते नजर आ रहे हैं। इस मूवी की रिलीज के बाद लोगों ने सिनेमाघरों के बाहर और अंदर कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ा डाली। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 10:58 AM IST
19
कोरोना काल में भी कम नहीं हुआ अपने चहेते के लिए फैंस का प्यार, 'मास्टर' के लिए बेकाबू हुई भीड़

दर्शक एक दिन पहले से ही सिनेमाघरों की टिकट खिड़की के बाहर लंबी-लंबी कतारों में दिखाई दिए। जब फिल्म रिलीज हुई तो न केवल तमिलनाडु बल्कि मुंबई के सिनेमाघरों के अंदर और बाहर बेकाबू भीड़ नजर आई। 

29

इस दौरान अपने चहेते स्टार की फिल्म का जश्न मनाने में लोग ये भूल गए कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क देखने के लिए मिला। 

39

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस मूवी को लेकर ट्वीट किया और पोस्ट में लिखा है, 'यह बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह है। मास्टर को जबरदस्त शुरुआत मिली है। सिर्फ दोबारा साबित होना बाकी है। दर्शक जो देखना चाहते हैं, आप उन्हें वह दीजिए, वो आपको कभी निराश नहीं करेंगे। बेहतर तरीके से बनाए मनोरंजन को बड़े पर्दे पर देखने का चार्म कभी बंद नहीं होगा।'

49

तमिल फिल्म 'मास्टर' का डायरेक्शन लोकेश कनागराज ने किया है। इसे तमिल के साथ तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया। बताया जा रहा है कि इसका हिंदी वर्जन 14 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। 

59

इसमें विजय और विजय सेतुपति के अलावा मालविका मोहनन, शांतनु भाग्यराज, अर्जुन दास और नसर की भी अहम भूमिका है। डायरेक्टर लोकेश कनागराज और को-राइटर रत्न कुमार ने भी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दी है।

69

जश्न मनाते हुए लोग।

79

विजय थालापति के नाम गूंज उठा थिएटर में।

89

थिएटर के बाहर लगी फैंस की भीड़।

99

हुड़ दंग मचाते लोग। साथ में तोड़े कोरोना के सारे नियम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos