KGF Chapter 2 यहां सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 फिल्मों में सबसे नीचे, लिस्ट में Vikram कमल हासन की इकलौती फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन (Kamal Haasan) स्टारर 'विक्रम' (Vikram) बॉक्स ऑफिस (Box office) पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। यह 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' को पछाड़ते हुए तमिलनाडु में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म ने तमिलनाडु में लगभग 180 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। लेकिन जब तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फ़िल्में देने वाले स्टार्स की बात आती है तो विजय जोसेफ (Vijay) के आगे सारे कमल हासन और रजनीकांत (Rajinikanth) धुरंधर धरे रह जाते हैं। तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर विजय का एकतरफा सिक्का चलता है। अगर  तमिलनाडु में टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की सूची देखें तो इसमें पांच फ़िल्में सिर्फ विजय की हैं। खास बात यह है कि यश स्टारर 'KGF Chapter 2' इस लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर है। नीचे की स्लाइड्स में हम आपको तमिलनाडु में टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं...

Gagan Gurjar | Published : Jul 6, 2022 8:27 AM IST / Updated: Jul 06 2022, 02:54 PM IST
110
KGF Chapter 2 यहां सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 फिल्मों में सबसे नीचे, लिस्ट में Vikram कमल हासन की इकलौती फिल्म

10वें नंबर पर यश स्टारर 'KGF Chapter 2' है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म मूलरूप से कन्नड़ भाषा की फिल्म है। इसे डब करके तमिल में रिलीज किया गया था। दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस  115 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म 14 अप्रैल 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी।

210

9वें नंबर पर विजय स्टारर तमिल फिल्म 'बीस्ट' है, जो 13 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन वाली इस फिल्म ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 121 करोड़ रुपए कमाए थे। 

310

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर '2.0' इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है। एस. शंकर के निर्देशन वाली इस फिल्म का निर्माण मूल रूप से तमिल भाषा में हुआ था, जिसे डब कर हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज किया गया था। 29 नवम्बर 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म ने तमिलनाडु में ग्रॉस 125 करोड़ कमाए थे।

410

विजय स्टारर 'मेर्सल' टॉप 10 की सूची में 7वें स्थान पर है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी यह तमिल फिल्म 18 अक्टूबर 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने तमिलनाडु में ग्रॉस 129 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

510

6वें स्थान पर विजय का कब्जा है। उनकी तमिल फिल्म 'सरकार' ने तमिलनाडु में ग्रॉस 130 करोड़ रुपए कमाए थे। ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन वाली यह फिल्म 6 नवम्बर 2018 को रिलीज हुई थी।

610

अजीत और नयनतारा स्टारर तमिल फिल्म 'विश्वासम' टॉप 10 की सूची में 5वें नंबर पर है। शिवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 नवम्बर 2017 को रिलीज हुई थी और तमिलनाडु में फिल्म ने ग्रॉस 131 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

710

विजय और विजय सेतुपति स्टारर 'मास्टर' टॉप 10 की सूची में चौथे स्थान पर पर है। लोकेश कनागराज के निर्देशन वाली यह तमिल फिल्म 13 जनवरी 2021 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने तमिलनाडु में ग्रॉस 135.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

810

तीसरे नंबर पर भी विजय स्टारर फिल्म 'बिगिल' है, जो 28 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म ने तमिनाडु में ग्रॉस 145 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

910

एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। प्रभास और राणा दग्गुबती स्टारर यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने तमिलनाडु में ग्रॉस 152 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

1010

कमल हासन स्टारर हालिया रिलीज 'विक्रम' तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। लोकेश कनागराज के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म ने अब तक तमिलनाडु में ग्रॉस 180 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और इसकी कमाई अब भी जारी है। फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हुई थी।

और पढ़ें...

कंगना रनोट का बड़ा दावा- जावेद अख्तर ने आत्महत्या के लिए उकसाया था, पढ़िए जज के सामने दिए बयान में क्या कहा?

पंजाबी एक्ट्रेस ने निकाल दी 'लाल सिंह चड्ढा' में कमी, बता दिया कहां चूक गए आमिर खान

रणवीर सिंह की 8 लग्जरी कारें, कोई 3.10 करोड़ तो कोई 3.29 करोड़ की

Koffee With Karan 7 का पहला प्रोमो आउट, आलिया भट्ट ने सुहागरात तो रणवीर सिंह ने की SEX प्ले लिस्ट पर बात

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos