रिपोर्ट में आगे लिखा है, "अपनी जिंदगी के पांच साल 'KGF' फ्रेंचाइजी को देने के बाद यश अब इस फ्रेंचाइजी से ब्रेक चाहते हैं।" हालांकि, यश के फैन्स को अभी भी उम्मीद है कि वे इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे। लेकिन यह तो देखने वाली बात होगी कि फैन्स की इन उम्मीदों पर यश खरे उतरते हैं या उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता है।