'वाल्टेर वीराया' को बॉबी कोली ने डायरेक्ट किया है। जबकि इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा रवि तेजा, श्रुति हासन, प्रकाश राज, कैथेरिन टेरेसा, राजेन्द्र प्रसाद, नसर और सत्यराज जैसे एक्टर्स की भी अहम भूमिका है। फिल्म का बजट लगभग 140 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले ही सप्ताह में इस बजट को रिकवर कर लेगी।