बिना प्रमोशन कैसे करोड़ों कमा लेती हैं इन 7 साउथ स्टार्स की फिल्में, जानें इनका माइंड गेम

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 शुरू होते ही साउथ फिल्मों ने अपने कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्में वारिसु (Varisu) और थुनिवु (Thunivu) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। आपको बता दें कि इन फिल्मों का लोगों के बीच बिना प्रमोशन के ही क्रेज नजर आ रहा है। दरअसल, साउथ इंडस्ट्री में ऐसे कुछ स्टार्स हैं, जो अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने में विश्वास नहीं रखते हैं और यहीं एकदम सही साबित होता हैं। बिना प्रमोशन के ही इन स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस करती है। इसकी वजह है इन स्टार्स की फैन फॉलोइंग और स्टारडम। आज आपको इस पैकेज में ऐसे ही साउथ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी फिल्मों का प्रमोशन नहीं करते हैं, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2023 2:25 PM IST

18
बिना प्रमोशन कैसे करोड़ों कमा लेती हैं इन 7 साउथ स्टार्स की फिल्में, जानें इनका माइंड गेम

आपको बता दें कि साउथ के कुछ स्टार्स फिल्म साइन करते वक्त यह भी क्लॉज रखते है कि वह फिल्म के किसी भी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे और मेकर्स उनकी बात मानते भी है, क्योंकि उन्हें स्टार्स पर भरोसा होता है कि उनकी फिल्में हिट ही होगी। 

28

1. रजनीकांत 
रजनीकांत अपनी किसी भी फिल्म को प्रमोट नहीं करते हैं। कहा जाता है कि उन्होंने सालों पहले ही अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना छोड़ दिया था। इन सबके बावजूद उनकी फिल्में हिट साबित होती है। दरअसल, रजनीकांत का क्रेज इतना ज्यादा है कि लोग फिल्म देखने अपने आप सिनेमाघरों तक आते हैं। उनकी पिछली 2 रिलीज फिल्मों के बारे में बात करे तो 2020 में आई फिल्म दरबार ने 250 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, 2021 में आई अन्नाथे ने भी 250 करोड़ की कमाई की थी।

38

2. थलापति विजय
थलापति विजय के लिए कहा जाता है कि वह फिल्मों के प्रमोशन से खुद को बहुत दूर रखते हैं। उन्हें ये सब करना बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। इसके बावजूद उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन करती है, इसकी वजह है उनके चाहनेवाले। उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो 2021 में आई मास्टर ने 300 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं 2022 में बीस्ट ने 250 करोड़ की कमाई की थी। 

48

3. नयनतारा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा भी फिल्म प्रमोशन करने में विश्वास नहीं रखती है। जब भी वह कोई फिल्म साइन करती है तो उसमें यह क्लॉज जरूर डलवाती है कि वह फिल्म प्रमोशन इवेंट में हिस्सा नहीं देगी। इसके बाद भी उनकी फिल्में अच्छी खासी कमाई करती है। यह सब उनके स्टारडम का नतीजा है। उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो 2021 में अन्नाथे ने 250 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, 2022 में आई फिल्म गॉडफादर ने 108 करोड़ की बिजनेस किया था। 

58

4. अजित कुमार
अजित कुमार भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कभी आगे नहीं आते है। बता दें कि उनका स्टारडम और चाहनेवालों की वजह से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपने आप कमाल दिखाती हैं और लोगों की सिनेमाघरों तक लाने में सफल होती है। उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो 2019 में आई विश्वासम ने 200 करोड़ और 2022 में आई वालिमाई ने 234 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।  

68

5. धनुष
सुपरस्टार धनुष भी फिल्मों के प्रमोशन से बहुत बचते है। कहा जाता है कि उन्हें यह करना पसंद नहीं है। वहीं, उनके स्टारडम की वजह से उनकी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है। उनकी 2022 में फिल्में थिरुचित्रम्बलम् 110 करोड़ और द ग्रे मैन ने 369 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

78

6. विजय सेतुपति 
साउथ की ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले विजय सेतुपति ने लोगों को अपना और अपनी फिल्मों का दीवाना बना रखा है और यहीं वजह है कि उनकी फिल्में अच्छा परफॉर्म करती है। इसी कारण वे भी किसी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा नहीं होते हैं। उनकी पिछली फिल्में  2021 में आई मास्टर ने 300 करोड़ और 2022 में आई विक्रम ने 500 करोड़ का कारोबार किया था।

88

7. फहाद फासिल
फैन्स के बीच फहाद फासिल का क्रेज इतना अधिक है कि बिना किसी प्रमोशन के फैन्स उनकी फिल्मों देखने पहुंच जाते है। फहाद भी फिल्मों का प्रमोशन करने में विश्वास नहीं रखते है। उनकी पिछली फिल्म 2021 में पुष्पा द राइज 373 करोड़ और विक्रम ने 500 करोड़ की कमाई की थी। 

 

ये भी पढ़ें
टॉपलेस हो बोल्डनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले गई SEXY उर्फी जावेद, सिर्फ पंखों से छुपाया बदन, 6 PHOTOS 

साउथ की इस फिल्म इंडस्ट्री के 2 स्टार की BOX OFFICE पर धांसू भिड़ंत, जानें कौन पड़ा दूसरे पर भारी

ऋतिक रोशन नहीं इस सुपरस्टार संग मेकर्स बनाना चाहते थे कहो ना प्यार है, शूट किए थे फिल्म के 2 Climax

DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के वो 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 4 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई

Karan Arjun की इन 2 हीरोइनों को अब पहचाना मुश्किल, 28 साल बाद ऐसी दिखने लगी फिल्म का स्टारकास्ट

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos