- Home
- Entertainment
- Bollywood
- DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के ये 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 3 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के ये 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 3 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक के बाद दनादन हिट फिल्में देने वाली तब्बू (Tabu) की फिल्म कुत्ते (Kuttey) शुक्रवार यानी 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मल्टीस्टारर फिल्म में तब्बू ने एक बार फिर पुलिसवाली का रोल प्ले किया है। फिल्म को विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के बेटे आसमान (Aasmaan Bhardwaj) ने डायरेक्ट किया है। यूं तो तब्बू ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है, लेकिन उनके करियर के बीच के कुछ साल ऐसी भी रहे, जब उन्होंने लगातार डिजास्टर फिल्में दी। इन फिल्मों में से कुछ तो ऐसी भी रही, जो बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का कारोबार तक नहीं कर पाई। आज आपको इस पैकेज में 1999 से लेकर 2003 यानी तब्बू के करियर के इन पांच सालों के बारे में बताने जा रहे है, जब उन्होंने लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दी, पढ़ें नीचे...

हिट मशीन कहीं जाने वाली तब्बू के लिए बीता साल यानी 2022 शानदार रहा। इस दौरान उनके 2 फिल्में भूल भुलैया 2 और दृश्यम 2 रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ कमाई की।
1.जाल- द ट्रेप
2003 में आई सनी देओल, रीमा सेन अमरीश पुरी वाली फिल्म जाल- द ट्रेप बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंही गिरी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल रहा। ये फिल्म महज 7.10 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई।
2. हवा
शहबाज खान और मुकेश तिवारी के साथ वाली तब्बू की फिल्म हवा बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 2003 में आई यह पिल्म 3.76 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई।
3. फिलहाल
2002 में आई फिल्म फिलहाल की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता ही रही। सुष्मिता सेन, संजय सूरी और पलाश के साथ वाली तब्बू की ये फिल्म 1.91 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई।
4. मां तुझे सलाम
सनी देओल और अरबाज खान की फिल्म मां तुझे सलाम भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं पाई। 2002 में इस फिल्म 13.32 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
5. चांदनी बार
2001 में आई तब्बू की फिल्म चांदनी बार को भी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। अतुल कुलकर्णी और राजपाल यादव के साथ वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.09 करोड़ का बिजनेस किया।
6. घात
2000 में आई फिल्म घात बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही। ओम पुरी, इरफान खान और अरशद वारसी के साथ वाली फिल्म ने महज 2.32 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई।
7. अस्तित्व
सचिन खेडेकर, नम्रता शिरोडकर, मोहनीश बहल वाली यह फिल्म डिजास्टर रही। 2000 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.46 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया।
8. दिल पे मत ले यार
मनोज बाजपेयी, सौरभ शुक्ला के साथ वाली तब्बू की फिल्म दिल पे मत ले यार भी की तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी गत हुई। 2000 में आई ये फिल्म महज 0.97 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
9. तरकीब
तब्बू की फिल्म तरकीब की भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। शिल्पा शेट्टी, आदित्य पंचोली, मिलिंद सोमन के साथ वाली इस फिल्म ने 5.29 करोड़ का बिजनेस किया। ये फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी।
10. तक्षक
1999 में आई अजय देवगन और राहुल बोस वाली यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। फिल्म ने 3.65 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया।
ये भी पढ़ें
28 साल बाद ऐसी दिखने लगी Karan Arjun की स्टारकास्ट, 2 एक्ट्रेस हैं गुमनाम तो ये अब दुनिया में नहीं
BOX OFFICE के राजा हैं कार्तिक आर्यन, कम पैसों में बनी 10 फिल्में मचा चुकी गदर, चौंका देगी 4 की कमाई
1 गलती ने इस HIT एक्ट्रेस को झटके में कर दिया FLOP, बर्बादी के बाद फिल्में तक नहीं हुई ऑफर
क्या दुश्मनों की लंबी लिस्ट बनाना चाहते हैं सुपरस्टार पवन सिंह, जानें किस ओर इशारा कर मचाया बवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।