Independence Day: देशभक्ति के रंग में रंगे खिलाड़ी, सचिन से लेकर सानिया तक ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरा देश 15 अगस्त को अपना 75 वा स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है। इस मौके पर हर इंसान अपने-अपने तरीके से लोगों को बधाई दे रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को इस महापर्व की बधाई दी। देशभक्ति से ओत-प्रोत ये तस्वीरें हर इंसान के दिल में देश प्रेम की भावना जगा देगी। आइए आपको दिखाते हैं, सचिन तेंदुलकर से लेकर सानिया मिर्जा तक ने किस तरह सभी को Independence Day की बधाई दी..

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2021 6:58 AM IST / Updated: Aug 15 2021, 01:06 PM IST
16
Independence Day: देशभक्ति के रंग में रंगे खिलाड़ी, सचिन से लेकर सानिया तक ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने अपनी एक फोटो शेयर की। जिसमें वह क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं और उनके हेलमेट पर भारत के झंडे का साइन बना हुआ है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा 'भारत हमेशा सर आंखों पर, हमेशा अपने हेलमेट पर झंडा गर्व के साथ पहना है और इसने मुझे हमेशा याद दिलाया कि मैंने मैदान पर क्यों कदम रखा।'
 

26

सचिन के साथी और पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह लिख रहे है, कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इसके साथ ही उन्होंने एक बहुत ही इमोशनल मैसेज भी लिखा- 'न पूछो जमाने को के क्या मेरी कहानी है, हमारी पहचान तोह बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी है | हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है... जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए!!'

36

भारत का राष्ट्रीय ध्वज गर्व से पकड़े टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा' हर बार अपने देश के लिए खेलना और उसका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है।'

46

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नेशनल फ्लैग को हाथ में लेकर अपनी तस्वीर शेयर की है और लिखा कि 'मेरे साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मैं हमेशा वहां जाऊंगा और अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा। जय हिंद।'

56

हाल ही में टोक्यो ओलंपिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह लाल किले के पास खड़े होकर सैल्यूट करती नजर आ रही हैं।

66

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपनी 2 फोटो शेयर कर अपनी 2019 से 2021 तक की जर्नी दिखाई और लिखा- 'मई 2019 से लेकर यहां तक का सफर आप सभी के सहयोग से बड़ा ही यादगार रहा है। मैं Dr. Dinshaw Pardiwala, कोच और फिजियो @ishaanphysio का आभारी हूं जिन्होंने हमेशा ही मेरा साथ दिया है ताकि मैं इंजरी से उभर कर देश के लिए ये ओलंपिक मेडल ला पाया हूं, जय हिंद।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos