पति के बाद अब हसीन जहां से गुस्सा हुआ उनका कुत्ता, रोते हुए मनाने की हुई कोशिश तो गुस्से से गुर्रा दिया

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेटर मोहम्मद शमी फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद शमी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। भले ही पंजाब ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन शमी ने अपने प्रदर्शन से सबके विश्वास को जीत लिया। उधर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी में लगे हैं तो इधर उनकी पत्नी हसीन जहां अलग ही  टेंशन में नजर आई। पति से मतभेद के बाद अलग रह रही हसीन जहां से उनका पालतू कुत्ता नाराज हो गया है। खुद हसीन जहां ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जहां उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से उनका कुत्ता रोज उनसे नाराज है... 

Sandhya Kumari | Published : Nov 24, 2020 8:03 AM IST
19
पति के बाद अब हसीन जहां से गुस्सा हुआ उनका कुत्ता, रोते हुए मनाने की हुई कोशिश तो गुस्से से गुर्रा दिया

हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने डॉग रोज़ के साथ कुछ फोटोज शेयर की। 

29

इसमें उनका कुत्ता उनसे नाराज दिखा। वो हसीन जहां की तरफ देखने को तैयार नहीं था। हसीन जहां ने मुंह बनाकर रोते हुए उसकी तरफ देखा लेकिन उनका कुत्ता काफी गुस्से में नजर आया।

39

हसीन जहां ने इसकी वजह भी कैप्शन में बता दी। दरअसल, रोज को मछली खाने के लिए चाहिए थी। जब उसे मछली नहीं मिली तो वो नाराज हो गया। 

49

हसीन जहां ने उसे मनाने की काफी कोशिश की लेकिन फेल हो गई। रोज बिल्कुल भी मानने को तैयार नहीं था। लोगों ने हसीन जहां के इस पोस्ट को क्यूट बताया। 

59

बता दें कि हसीन जहां रोज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वो रोज की तस्वीर शेयर करती रहती हैं। इस तस्वीर में रोज को चोटी में देखा जा सकता है। 

69

दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए तैयारी में जुटे हैं। IPL में शानदार प्रदर्शन से उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के कारण उन पर से दवाब हटा है। 
 

79

शमी ने खुलासा किया कि उन्होंने लॉकडाउन में जमकर प्रैक्टिस की थी। उन्हें पता था कि आईपीएल होना तय है। ऐसे में उन्होंने लॉकडाउन में काफी प्रैक्टिस की थी। 

89

वैसे अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में शमी के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 17 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। लेकिन रन भी काफी लुटाए हैं। हालांकि जब बात ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर परफॉर्म करने की होती है तो वहां उन्होंने 12 वनडे में 18 विकेट झटके हैं। 

99

अब 27 नवंबर से शुरू हो रहे मैचों को लेकर शमी से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने बताया कि ये दौरा काफी लंबा होगा और इसमें सफ़ेद  अलावा गुलाबी और लाल गेंद से मैच खेले जाएंगे।   

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos