FIFA में छाया इन खूबसूरत हसीनाओं को जादू, देखें कैसे मैदान पर लगाया ग्लैमर का तड़का

स्पोर्ट्स डेस्क : लगभग 1 महीने से कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का समापन हो गया है। रविवार को इसका फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच खेला गया। जिसमें भरपूर रोमांच देखने को मिला और 90 मिनट के खेल के बाद 30 मिनट का खेल और बढ़ाया गया, लेकिन दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रही और अंत में फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। जिसमें अर्जेंटीना की टीम ने 4-2 से फ्रांस को करारी शिकस्त दी और फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तीसरे बार अपने नाम की। इस महा लीग की बात की जाए तो धमाकेदार मैच के साथ यहां पर कई खूबसूरत लड़कियों ने अपने हुस्न का जलवा भी बिखेरा। आइए आज हम उन्हीं की तस्वीरें आपको दिखाते हैं जो फीफा के मैदान पर छाई रही...

Deepali Virk | Published : Dec 19, 2022 8:27 AM
15
FIFA में छाया इन खूबसूरत हसीनाओं को जादू, देखें कैसे मैदान पर लगाया ग्लैमर का तड़का

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पूर्व मिस क्रोशिया इवाना नॉल अपनी ड्रेस की वजह से खूब चर्चा में रही थी। उन्होंने लाल और सफेद रंग की चेक्स वाली बहुत ही रिवीलिंग ड्रेस मैच के दौरान पहनी थी।

25

पूर्व मिस क्रोशिया की मैदान के बाहर भी कई तस्वीरें वायरल हुई थी। उन्होंने कतर में ही बिकिनी पहन कर फोटो शूट करवाया था। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

35

दरअसल, कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान महिलाओं को छोटे कपड़े पहनने पर प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन इस लीग में इंग्लैंड की खूबसूरत हसीना astrid wett ने मैदान के अंदर शॉर्ट ड्रेस पहनकर नियमों को ताक पर रख दिया था और बेहद ही ग्लैमरस ड्रेस पहनकर वह मैदान पर नजर आई थी।

45

अर्जेंटीना के मैच के दौरान अर्जेंटीना की मॉडल Luciana salazar भी बेहद ही सिजलिंग ड्रेस पहनकर मैदान पर नजर आई थी।

55

अर्जेंटीना को चीयर करने वालों की लिस्ट में एक और मिस्टीरियस गर्ल का नाम शामिल है, जो और कोई नहीं बल्कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मेलिसिया आर्टिस्टा Melisia Artista है, जो अर्जेंटीना को सपोर्ट करने मैदान पर पहुंची थी और छोटा सा क्रॉप टॉप पहने नजर आई थी।

यह भी पढ़ें: FIFA World 2022: 7 साल पहले की भविष्यवाण सच साबित हुई, ट्रैवलर पोलंको ने जैसा कहा वैसा हुआ
FIFA World Cup 2022 का खिताब अर्जेंटीना के नाम, मेसी ने रोमांच की सारी हदें तोड़ीं, एमबापे को गोल्डेन बूट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos