सार
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन अर्जेंटीना (World Champion Argentina) बन चुका है। कतर में खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा लेकिन लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट के जरिए खिताब पर कब्जा कर लिया। अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया है और विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है।
Argentina Wins FIFA World Cup 2022. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला बेहद रोमांचक खेला गया और मैच का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला। यहां पर अर्जेंटीना के गोलकीपर ने शानदार काम किया और 3 गोल बचाकर अपनी टीम को विश्व चैंपियन बना दिया। फाइनल मुकाबले के पेनाल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया है। अर्जेंटीना की टीम नई विश्व चैंपियन बन चुकी है।
36 साल बाद जीता खिताब
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच का फैसला पेनेल्टी शूट आउट के जरिए हुआ और अर्जेंटीना ने 4-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद विश्व चैंपियन बनने का कारनामा किया है। खेल के 90 मिनट में मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। एक्स्ट्रा टाइम में पहले मेसी ने अपने टीम को बढ़त दिलाई और इसके बाद एमबापे की शानदार गोल ने मुकाबले में फ्रांस की वापसी करा दी। तब फिर से मुकाबला 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ जिसमें फ्रांस 5 में सिर्फ 2 गोल कर पाया, वहीं अर्जेंटीना ने 5 में से 4 गोल किए और मैच जीत लिया।
100 सेकेंड में एमबापे के दो गोल
पहले हाफ में अर्जेंटीना की टीम 2 गोल से आगे रही लेकिन जब दूसरे हाफ के खेल शुरू हुआ तो फ्रांस के कलियन एमबापे ने पहले पेनाल्टी गोल किया और इसके बाद ठीक 97 सेकेंड के भीतर दूसरा गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पहले 8 मिनट का ज्यादा समय दिया गया। इस दौरान दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं। इसके बाद फिर 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया जिसमें फिर मुकाबला बराबरी पर ही रहा। फिर 10 मिनट का समय दिया गया जिसमें पहले मेसी ने गोल दागा और फिर एमबापे ने भी 1 गोल करके फिर से मुकाबला 3-3 की बराबरी पर ला दिया।
यह मिला अवार्ड
- अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप जीता
- लियोनेल मेसी को गोल्डेन बाल का अवार्ड मिला
- कलियन एमबापे को गोल्डेन बूट का अवार्ड मिला
- फ्रांस की टीम फीफा वर्ल्ड कप की रनर अप रही
पेनाल्टी से 4-2 की जीत
एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी जब दोनों के बीच फैसला होता नजर नहीं आया तब पेनाल्टी शूटआउट का फैसला किया गया। इसके बाद फ्रांस के एमबापे ने पहला पेनाल्टी गोल कर दिया। दूसरी तरफ से मेसी ने भी गोल किया। दूसरा गोल अर्जेंटीना के गोलकीपर ने बचा लिया जबकि फ्रांस का गोल कीपर यह नहीं कर पाया। इस तरह अर्जेंटीना ने पेनाल्टी के 4 गोल किए वहीं फ्रांस की टीम सिर्फ 2 गोल ही कर पाई और मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें