वर्ल्डकप से लेकर IPL तक, हर जगह दिख रहा कोरोना का असर, अब तक ये बड़े टूर्नामेंट हुए रद्द

नई दिल्ली. चीन से शुरू होकर कोरोना वायरस दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इस वायरस के चलते खेल के सभी बड़े टूर्नामेंट और प्रतियोगिताएं या तो स्थागित कर दी गई हैं या फिर उन पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। ओलंपिक से लेकर IPL तक सभी खेलों की बड़ी प्रतियोगिताएं इसकी चपेट में हैं। खिलाड़ियों को भी उनके फैंस से दूर कर दिया गया है और खाली मैदानों पर मैच खेले जा रहे हैं। दर्शकों के बिना इन मैचों में कोई जोश और उत्साह का माहौल नहीं है। मैच जीतने के बाद भी खिलाड़ी जश्न नहीं मना पा रहे हैं। कोरोना के खौफ ने किसी एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरे खेल जगत को ही बीमार कर दिया है और हर खेल से उत्साह और ऊर्जा छीन ली है। बैडमिंटन से लेकर फुटबाल, क्रिकेट और एथलेटिक्स तक हर खेल की प्रतियोगिताएं इस महामारी के कारण प्रभावित हुई हैं। 
 

Shaktiraj Singh | Published : Mar 13, 2020 2:25 PM IST
121
वर्ल्डकप से लेकर IPL तक, हर जगह दिख रहा कोरोना का असर, अब तक ये बड़े टूर्नामेंट हुए रद्द
कोरोना वायरस के चलते लगातार खेल की प्रतियोगिताएं कैंसिल की जा रही हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रद्द होने के बाद इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया है।
221
कोरोना के कहर के कारण निशानेबाजी विश्वकप रद्द कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता 15 मार्च से 25 मार्च के बीच दिल्ली में होनी थी।
321
टोक्यो ओलंपिक के लिए होने वाली ओलंपिक परीक्षण स्पर्धा को भी रद्द कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता 16 अप्रैल से होने वाली थी।
421
इंडियन प्रीमियर लीग पर भी इसका असर पड़ा है और BCCI ने इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है।
521
भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक के लिए विदेशी नागरिकों का वीजा निरस्त कर दिया है। इस वजह से विदेशी खिलाड़ी चाहकर भी IPL का हिस्सा नहीं बन सकते थे।
621
कोरोना के कारण ही खाली मैदानों पर मैच खेले जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज के सभी मैच खाली मैदान में खेले जा रहे हैं। इससे फुटबाल के मुकाबले भी बिना दर्शकों के खेले गए थे।
721
भारत और अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज भी बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दी गई। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था और बाकी के दोनों मैच कोरोना के कारण रद्द कर दिए गए हैं।
821
कोरोना के कारण सभी खिलाड़ियों को फैंस से दूर रहने की सलाह दी गई है। उन्हें अपने फैंस से हाथ मिलाने और साथ में सेल्फी लेने से भी मना किया गया है।
921
वर्ल्ड रोड शेफ्टी सीरीज भी इसी वायरस के चलते रद्द कर दी गई है।
1021
रणजी ट्राफी का फाइनल भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बिना दर्शकों के खेला गया।
1121
इंडियन सुपर लीग का फाइनल भी खाली मैदान में खेला जाएगा।
1221
फीफा वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत के कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच स्थगित कर दिए गए हैं।
1321
आई लीग के बाकी बचे हुए मैच भी खाली मैदान में खेले जाएंगे।
1421
14 से 27 अप्रैल के बीच होने वाली संतोष ट्राफी के आखिरी चरण के मैच भी स्थगित कर दिए गए हैं।
1521
इंडिया ओपन भी खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 24 से 29 मार्च के बीच खेला जाएगा।
1621
फीबा 3X3 ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी स्थगित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 18 से 22 मार्च के बीच होना था।
1721
टेनिस के सभी घरेलू टूर्नामेंट भी इसी वायरस के चलते रद्द कर दिया गया है।
1821
नई दिल्ली में होने वाला पिस्टल और शॉटगन वर्ल्डकप भी स्थगित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 15 से 25 मार्च के बीच होना था।
1921
गुरुग्राम में 19 से 22 मार्च के बीच होने वाला गोल्फ टूर्नामेंट भी स्थगित कर दिया गया है।
2021
पैरा खेलों में भी सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं।
2121
भोपाल में 6 से 8 अप्रैल के बीच होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप भी इसी के चलते रद्द कर दी गई है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos