ये है दुनिया की सबसे छोटी 'बाहुबली' ! 20 किलो की होते हुए उठाती है 80 किलो वजन

स्पोर्ट्स डेस्क : अक्सर हमने दुनिया में कई ऐसे लोग देखे हैं, जो अपने हैरतअंगेज कारनामों से अपना नाम कमाते हैं। ऐसी उपलब्धि पाने में लोगों को कई साल लग जाते है। लेकिन कनाडा की रहने वाली रोरी वैन उल्फ (Rory van Ulft) ने 7 साल की उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया, जो बड़े से बड़ा तीसमार खान भी नहीं कर पाते हैं। जी हां, रोरी इस छोटी सी उम्र में 80 किलो ग्राम वजन आसानी से उठा लेती हैं। वो अमेरिकी इतिहास की सबसे कम उम्र की नेशनल चैंपियन है। हाल ही में उसने वेटलिफ्टिंग में यूएसए अंडर-11 और अंडर-13 यूथ नेशनल चैंपियनशिप जीती है। आइए आज आपको बताते हैं दुनिया की सबसे छोटी पहलवान के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 8:29 AM
18
ये है दुनिया की सबसे छोटी 'बाहुबली' ! 20 किलो की होते हुए उठाती है 80 किलो वजन

6-7 साल की उम्र में अक्सर हमने बच्चों को चॉकलेट खाते या फिर मौज-मस्ती करते देखा होगा। लेकिन 7 साल की रोरी अपनी उम्र के बच्चों से बहुत अलग हैं। इतनी छोटी होने के बावजूद वह आसानी से 80 किलो तक का वजन उठा लेती है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

28

रोरी की इस अनोखी उपलब्धि पर सभी हैरान हैं वो इस कारनामे के बाद दुनियाभर में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर ये नन्हीं पहलवान सनसनी बनी हुई हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

38

हाल ही में रोरी वेटलिफ्टिंग की यूएसए अंडर-11 और अंडर-13 यूथ नेशनल चैंपियन बनी है। इसके साथ ही वह अमेरिका के इतिहास की सबसे कम उम्र की नेशनल चैंपियन है। 
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

48

अपने डेडीकेशन के पीछे वह भारत की मीना कुमारी को अपनी इंस्पिरेशन मनाती हैं। उनका कहना है कि स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स में मैं भारत की वेटलिफ्टर मीना कुमारी से बहुत प्रभावित हूं। वहीं, यूएसए की वेटलिफ्टर क्रिस्टीन पोप को देखने के बाद मुझे वेटलिफ्टिंग का शौक हुआ। 
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

58

बता दें कि रोरी अपने परिवार में अकेली एथलीट हैं। उसने अपने 5वें जन्मदिन के बाद वजन उठाने की प्रैक्टिस शुरू की थी। महज दो सालों में उसने कई सारे अवार्ड भी अपने नाम किए हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

68

रोरी के रूटीन की बात करें तो, वह हफ्ते में 4 घंटे वेटलिफ्टिंग, 9 घंटे जिम्नास्ट प्रैक्टिस करती हैं। वह कहती है कि मुझे पिज्जा और चॉकलेट बहुत पसंद हैं। मैं इसे बहुत खाती हूं, पर यह ध्यान रखती हूं कि मुझे जरूरी प्रोटीन मिलता रहे।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

78

वहीं, रोरी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी अपनी उम्र में दुनिया की सबसे मजबूत और शक्तिशाली लड़की है। हालांकि इस दावे की अभी कोई पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन उसका कहीं से खंडन भी नहीं हुआ है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

88

रोरी के पेरेंट्स सोशल मीडिया पर उसकी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। जिसपर लोग हैरत के साथ ही मजेदार कमेंट भी करते है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos