रेना मार्लेट लेसनर
रिंग में सेबल नाम से मशहूर रेना मार्लेट लेसनर ने कई शानदार फाइट्स की, लेकिन कुश्ती की दुनिया छोड़ने के बाद उन्होंने प्लेबॉय जैसी मैगजीन के लिए शूट किया। साथ ही टीवी शो के साथ पैसिफिक ब्लू, कॉर्की रोमानो जैसी फिल्मों में एक्टिंग की। बता दें कि रेसलिंग के दौरान 1998 में उनके टॉपलेस होने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी उछाल आया था।
(फोटो सोर्स- गूगल)