कोबे ब्रायंट
इसी साल की शुरुआत में अमरीका के महान पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। दरअसल, उनका प्राइवेट हेलीकॉप्टर कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में क्रैश हो गया था। इस हादसे में कोबे के साथ उनकी 13 वर्षीय बेटी गियेना भी नहीं बच सकी हैं। कोबे और गियेना के अलावा इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग और थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।