जनवरी से दिसंबर तक, दुनिया में ऐसे बदला स्पोर्ट्स का रूप, 2020 में देखने को मिले ऐसे नज़ारे

स्पोर्ट्स डेस्क : इस साल कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया मानों ठहर सी गई थी। लॉकडाउन के चलते सभी लोगों अपने घरों में कैद हो गए। हालांकि अब दुनिया अनलॉक की तरफ बढ़ रही है और लोग अपने घरों से बाहर निकल कर काम कर रहे हैं। खेल की दुनिया में इस पूरे साल कई सारे बदलाव देखने को मिले। दर्शकों से खचाखच भरा रहने वाला स्टेडियम खाली हो गया और खिलाड़ी भी अपने घरों में कैद हो गए। ऐसे में जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक खेलों का रूप किस तरह से बदला, आइए आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2020 7:05 AM IST

111
जनवरी से दिसंबर तक, दुनिया में ऐसे बदला स्पोर्ट्स का रूप, 2020 में देखने को मिले ऐसे नज़ारे

जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था। यहां स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच सेमीफाइनल मैच में हुआ था।

211

फरवरी 2020 में एनएफएल सुपर बाउल फुटबॉल खेल में सैन फ्रांसिस्को की टीम को हराने के बाद कैनसस सिटी के खिलाड़ी मुख्य कोच एंडी रीड के साथ खुशी मनाते हुए।

311

लॉकडाउन के चलते IndyCar के ड्राइवर टोनी कानाण मार्च में इंडियानापोलिस में अपने घर पर रेसिंग सिम्युलेटर पर प्रैक्टिस करते दिखें।

411

अप्रैल 2012 में क्यूबा के हवाना में अपने घर के आंगन में क्यूबाई ट्रायथेट लेस्ली अमात पूल में तैरती दिखीं। ट्रेनर डियोसले फर्नांडीज की निगरानी में उन्होंने घर पर ट्रेनिंग जारी रखी। 

511

बिग 12 कमिश्नर बॉब बोल्स्बी कोरोनोवायरस के कारण बिग 12 कॉन्फ्रेंस टूर्नामेंट में बचे NCAA कॉलेज बास्केटबॉल खेलों को रद्द करने के बाद एक खाली स्प्रिंट सेंटर में स्कोरबोर्ड स्क्रीन पर बोलते हुए दिखें।

611

जून में टोक्यो में योमुरी जाइंट्स और हंसिन टाइगर्स के बीच बेसबॉल खेल शुरू होने से पहले चीयरलीडर्स ने खाली स्टेडियम में डांस करती हुई।

711

5 जुलाई 2020 को बिलबाओ, स्पेन में स्पेनिश ला लीगा फुटबॉल मैच के दौरान एथलेटिक क्लब और रियल मैड्रिड एक खाली सैन मेम्स स्टेडियम में खेलते हुए।

811

सितंबर में यूएस ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका को हराकर जापान की नाओमी ओसाका ने ट्रॉफी अपने नाम की।

911

अक्टूबर में एनबीए फाइनल जीतने के बाद ला लेयर्स के खिलाड़ियों ने मियामी हीट को हराकर जश्न मनाया।
 

1011

नवंबर में दुबई में खेले गए आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने 5वीं बार जीत दर्ज कर खुशी मनाई।

1111

फेस मास्क पहने एक व्यक्ति टोक्यो में 1 दिसंबर 2020 को ओलम्पिक के सर्कल के पीछे चलता दिखा। पांच महीने इसे हटा दिया गया था, लेकिन अब टोक्यो की खाड़ी में पांच ओलंपिक रिंग वापस आ गए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos