महिला दिवस पर आयशा का दर्द: 'मैं तुम्हारी आंखों पर फिदा थी..जान से ज्यादा प्यार किया'..पढ़िए वो आखिरी खत..

अहमदाबाद ( Gujarat) । साबरमती रिवर फ्रंट के पास खुद का वीडियो बनाकर खुदकुशी करने वाली आयशा के मामले की पुलिस जांच कर रहा है। वहीं, उसके पति आरिफ की रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं,आयशा का केस लड़ रहे वकील जफर पठान नेएक लेटर कोर्ट में पेश किया। इसमें आयशा ने आरिफ के लिए लिखा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। आयशा ने खुद पर होने वाले जुल्मों का जिक्र भी किया है। बता दें कि 25 फरवरी को आयशा की खुदकुशी के बाद पुलिस ने राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ को गिरफ्तार किया था।( (8 मार्च को महिलाओं के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में वुमेन्स डे मनाया जाता है, जहां हर कोई नारी शक्ति को सलाम करता है। लेकिन महिला दिवस से कुछ दिन पहले एक ऐसी दिल को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है, जिसे जान हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।))

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2021 5:54 AM IST / Updated: Mar 08 2021, 11:31 AM IST

15
महिला दिवस पर आयशा का दर्द: 'मैं तुम्हारी आंखों पर फिदा थी..जान से ज्यादा प्यार किया'..पढ़िए वो आखिरी खत..

पत्नी के सामने ही करता था गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात
23 साल की आयशा की शादी राजस्थान के जालौर के रहने वाले आरिफ से 2018 में हुई थी। जिसका राजस्थान की ही एक लड़की से अफेयर था। आयशा के सामने ही आरिफ गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता था। वह अपनी प्रेमिका पर ही पैसे लुटाता था और इसी वजह से वह आयशा के पिता से रुपयों की मांग करता था।
 

25

माय लव आरु, ऐसी कई चीजें हैं जो मैंने नहीं कीं
आयशा ने लेटर की शुरुआत में लिखा है माय लव आरु (आरिफ)। ऐसी कई चीजें हैं जो मैंने नहीं कीं। मुझे बहुत गलत लगा कि तुमने मेरा नाम आसिफ के साथ जोड़ दिया। आसिफ मेरा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा भाई है। 

35

जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो आप नहीं आए
जब मुझे 4 दिन के लिए एक कमरे में बंद कर दिया गया था, तो खाने के लिए पूछने वाला तक कोई नहीं था। यहां तक ​​कि जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो आप नहीं आए। जब आप आए, तो आपने मुझे पीटा। इससे मेरे लिटिल आरू की मौत हो गई। अब मैं उसके पास जा रही हूं।

45

मैं तुम्हारी आंखों पर फिदा थी, लेकिन...
आयशा ने आगे लिखा कि मैंने कभी धोखा नहीं किया। हंसती-खेलती 2 जिंदगियां बर्बाद हो गईं। मैं गलत नहीं थी, गलत आपका स्वभाव था। मैं तुम्हारी आंखों पर फिदा थी, लेकिन क्यों मैं आपको अगले जन्म में बताऊंगी। लव यू आपकी पत्नी आयशा।

55

डेटा रिकवरी की प्रोसेस करेगी एफएसएल टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जांच अधिकारी के मुताबिक, आरिफ ने आयशा के साथ की गई चैट, फोटो और अन्य चीजें मोबाइल फोन से डिलीट कर दी हैं। इसके लिए एफएसएल की टीम डेटा रिकवरी की प्रोसेस करेगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos