6 भाषाओं में सांरगी वादक करते हैं लाखा खान
राजस्थान के लाखा खान छह भाषाओं (हिन्दी, मारवाड़ी, सिंधी, पंजाबी और मुल्तानी) गीत गाते हैं। वह मांगणियार समुदाय में प्यालेदार सिंधी सांरगी बजाने वाले एकमात्र कलाकार हैं। सिंधी सारंगी के निर्विवाद गुरु 71 वर्षीय लाखा खान यूरोप, ब्रिटेन, रूस और जापान सहित विश्व के कई देशों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।