स्मृति ईरानी का चुनावी अंदाजः तमिलनाडु में खेला डांडिया और चलाया टू व्हीलर, फिर ऑटो में बैठकर निकली प्रचार पर

कोयंबटूर (Tamil Nadu) । तमिलनाडु का सियासी घमासान तेज हो गया है। दक्षिण भारत में अपनी जमीन तलाशने में जुटी बीजेपी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पूरा जोर लगा दी है। इसी बीच कोयंबटूर में चुनाव के प्रचार के लिए शनिवार को पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दोपहिया वाहन चलाया। बीजेपी के महिला मोर्चा द्वारा राजा स्ट्रीट इलाके में आयोजित इस दोपहिया वाहन रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। बाद में स्मृति ईरानी और वनाथि ने अन्य महिला कार्यकर्ताओं के साथ ऑटो रिक्शा में भी घूमकर प्रचार किया। इससे पहले स्मृति ने गुजराती समाज की महिलाओं के साथ डांडिया नृत्य किया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2021 7:48 AM IST / Updated: Mar 28 2021, 01:32 PM IST
15
स्मृति ईरानी का चुनावी अंदाजः तमिलनाडु में खेला डांडिया और चलाया टू व्हीलर, फिर ऑटो में बैठकर निकली प्रचार पर

स्मृति ईरानी ने कहा कि तमिलनाडु को भी विकास में भागीदार बनाना है तो मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशियों को जिताना होगा और अन्ना द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता सौंपनी होगी। गुजराती समाज की ओर से आयोजित उत्तर भारतीय समुदाय से मिलने के कार्यक्रम में ईरानी ने कहा कि कई साल पहले वह कमल हासन के साथ एक बहस में शामिल हुई थीं। हासन को अब वनाथि श्रीनिवासन के साथ विकास के मसलों पर बहस करनी चाहिए। उन्हें कोयंबटूर की समस्याओं और उनके निदान पर बात करनी चाहिए। 

25

बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं। तमिलनाडु में चुनाव एक ही चरण में 6 अप्रैल को होंगे और दो मई को वोटों की गिनती की जाएगी। 

35

यहां पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का शासन है। 2016 में AIADMK को 135 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) 88 सीटों पर सिमट गई थी।

45

बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं। जहां एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि, 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।

55

अन्नाद्रमुक भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है, जबकि एमके स्टालिन की द्रमुक ने कांग्रेस से हाथ मिलाया है। कांग्रेस 25 सीटों और भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, अभिनेता से नेता बने कमल हसन की पार्टी MNL भी चुनावी मैदान में है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos