ये हैं मदुरै सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थुलम सरवनन। इन्होंने अपने घोषणापत्र में विधानसभा क्षेत्र के हर घर के लिए मिनी हेलीकॉप्टर और हर साल एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। हालांकि वे तर्क देते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा, बस यह लोगों को जागरूक करने का एक जरिया है, ताकि लोग झूठे वादों से दूर रहें।