Tamil Nadu Election: इलेक्शन जीतने कैंडिडेट ने दिखाई ममता, बोली-लाओ...मैं भी खिलाऊंगी बच्चा

Published : Mar 29, 2021, 10:04 AM ISTUpdated : Mar 29, 2021, 10:06 AM IST

चेन्नई. पांच राज्यों-पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव प्रचार के दौरान दिलचस्प नजारे भी देखने को मिल रहे हैं। ये मामले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान के हैं। वोटरों को रिझाने कैंडिडेट्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। कोई रास्ते में कपड़े धोने बैठ रहा, तो कोई दुकान पर खड़ा होकर डोसा बना रहा। ये हैं मक्कल निधि मय्यम (MNM) की प्रत्याशी प्रियदर्शिनी उदयभानु। ये एग्मोर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। जब ये चुनाव प्रचार करने निकलीं, तो एक मां की गोद से बच्चा लेकर खुद खिलाने लगीं। ऐसे और भी नजारे सामने आ रहे हैं। देखें कुछ तस्वीरें...

PREV
15
Tamil Nadu Election: इलेक्शन जीतने कैंडिडेट ने दिखाई ममता, बोली-लाओ...मैं भी खिलाऊंगी बच्चा

मक्कल निधि मय्यम (MNM) प्रत्याशी प्रियदर्शिनी उदयभानु चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से घुलने मिलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। प्रचार के दौरान उन्होंने एक महिला से उसका बच्चा लेकर खिलाया।

25

यह तस्वीर अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबु सुंदर की है। चुनाव प्रचार के दौरान वे डोसा बनाकर वोटरों को रिझाते देखी गईं। खुशबू सुंदर बीते साल अक्टूबर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। इन्हें थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने मैदान में उतारा है।

35

ये हैं मदुरै सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थुलम सरवनन। इन्होंने अपने घोषणापत्र में विधानसभा क्षेत्र के हर घर के लिए मिनी हेलीकॉप्टर और हर साल एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। हालांकि वे तर्क देते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा, बस यह लोगों को जागरूक करने का एक जरिया है, ताकि लोग झूठे वादों से दूर रहें।

45

यह तस्वीर नागपट्टिनम से AIDMK के उम्मीदवार थंगा कातिवरन की है। ये वोटरों को रिझाने फुटपाथ पर कपड़े धोते देखे गए थे।

55

यह तस्वीर विरुगमबाक्कम सीट से DMK प्रत्याशी एवीएम प्रभाकर राजा की है। वे एक दुकान पर डोसा बनाते देखे गए थे।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories