New Year 2021 : मिल सकते हैं स्मार्टफोन में ये नए 10 खास फीचर्स
टेक डेस्क। टेक्नीक की दुनिया में बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है। हर साल कुछ ऐसी नई तकनीक आती है, जो पहले से बिल्कुल अलग होती है। स्मार्टफोन में यह बदलाव काफी देखा जा रहा है। स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की तमाम मशहूर कंपनियां लगातार उनकी टेक्नीक को अपडेट करने और नई टेक्नीक पर बेस्ड फोन बनाने की कोशिश में लगी रहती हैं। इस साल भी आपको स्मार्टफोन की तकनीक और फीचर्स में कई नए बदलाव नजर आएंगे। जानते हैं इनके बारे में।
Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2021 12:40 PM IST / Updated: Jan 06 2021, 06:14 PM IST
इस साल फोल्डेबल (Foldable) स्मार्टफोन काफी पॉपुलर होंगे। इसकी मुख्य वजह यह है कि ये अफोर्डेबल होंगे। इनकी कीमत काफी कम होगी। इस सास शियोमी (Xiaomi), ओप्पो (Oppo) और वीवो (Vivo) कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। इनकी कीमत काफी कम होगी। यह भी सुनने में आ रहा है कि सैमसंग (Samsung) भी सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की योजना पर काम कर रही है।
इस साल स्मार्टफोन में डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग (Dolby Vision video recording) का फीचर मिल सकता है। एप्पल (Apple) के साथ ही एंड्रॉइड स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन में यह फीचर शुरू करने जा रही हैं।
इस साल अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा (Under-Display Selfie Camera) वाला स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हो सकता है। जेटीई (ZTE) ने Axon 20 5G नाम का ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग (Samsung) और गूगल (Google) भी अपने स्मार्टफोन में यह फीचर लाने जा रही हैं।
इस साल स्मार्टफोन के कैमर सेंसर में एक नई टेक्नोलॉजी सकती है। इसे LiDAR sensor तकनीक कहते हैं। इसका मतलब है - लाइट डिटेक्शन एंड रैन्जिंग कैमरा सेंसर। आईफोन 20 प्रो (iPhone 12 Pro) में यह फीचर दिया गया है। इस साल कई एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी यह फीचर देखने को मिल सकता है।
इस साल एंड्रॉइड स्मार्टफोन में छोटे और कॉम्पैक्ट डिस्पले देखने को मिल सकते हैं। आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini) ने ऐसे डिस्प्ले को पॉपुलर बनाया है। इसे देखते हुए कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन में मिनी डिस्प्ले दे सकती हैं।
इस साल बजट 5G स्मार्टफोन भी देखने को मिल सकते हैं। क्वॉलकॉम (Qualcomm) और मीडियाटेक (MediaTek) कंपनियां 5G प्रोसेसर बना रही हैं, जो अफोर्डेबस स्मार्टफोन में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
इस साल ज्यादातर स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। यह सैमसंग और शियोमी के स्मार्टफोन में मिलेगा। इस साल 64 मेगापिक्सल वाले ज्यादातर कैमरा सेंसर की जगह 108 मेगापिक्सल वाले सेंसर यूज किए जाएंगे। यह मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलेगा।
इस साल ज्यादातर स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पिछले 2 साल से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह साल 2019 में ही इंट्रोड्यूस किया गया था। इसके बाद 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले आया। इस साल 144Hz वाला डिस्प्ले ट्रेंड में रहेगा।
इस साल 2020 के मुकाबले स्मार्टफोन की बैटरी की क्षमता बढ़ेगी। ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां 6,000 mAh से ज्यादा पावर वाली बैटरी का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में करेंगी। सैमसंग ने 6,000 mAh प्लस बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
इस साल ज्यादातर स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 11 का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल किया जाएगा। इस साल जो भी नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, उनमें कंपनियां इसी वर्जन को पेश करने की तैयारी में हैं।