टेक डेस्क: 2020 से ही ये खबरें सामने आ रही थीं कि 8 फरवरी 2021 से जो भी WhatsApp की नयी गाइडलाइन्स नहीं मानेगा, उसके लिए इसका इस्तेमाल करना पॉसिबल नहीं होगा। यानी जो यूजर WhatsApp की नई गाइडलाइन्स से अग्री नहीं करेगा, उसके WhatsApp को बंद कर दिया जाएगा। वो WhatsApp का इस्तेमाल तब तक कर सकेंगे जब वो इसके पॉलिसीस को मान लें। इन सेवा शर्तों की बातें अब WhatsApp ने भी जारी कर दी है। 6 जनवरी से कई फोन में WhatsApp ने इन शर्तों के नोटिफिकेशन को भेजना शुरू कर दिया है।आइये आपको बताते हैं आखिर क्या गाइडलाइन्स जारी की गई है...